ADVERTISEMENTREMOVE AD

होली मिलन: गलती से पाक जा पहुंचे जवान चंदू चव्हाण की हुई घर वापसी

चव्हाण ने अपने परिवार से कहा था कि उन्हें चार महीने की कैद की सजा के दौरान प्रताड़ित किया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन आर्मी के सिपाही चंदू बाबूलाल चव्हाण शनिवार को अपने घर महाराष्ट्र पहुंच गए. उरी आतंकी हमले के बाद भारत ने 29 सितंबर को पीओके में सर्जिकल स्‍ट्राइक की थी. सर्जिकल स्ट्राइक के कुछ घंटो के बाद ही 22 साल के चंदू गलती से लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार कर गए थे जहां पाक सैनिकों ने उन्हें पकड़ लिया था.

जम्मू-कश्मीर के मेंढर में 37 राष्ट्रीय राइफल्स की चौकी पर तैनात 22 साल के चंदू के लौटने पर घरवालों के साथ-साथ धुले के बोरविहिर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है. चंदू का जोरदार स्वागत किया गया. उनके भाई ने कहा कि इस बार की होली काफी खुशी लेकर आई है क्योंकि उनका भाई 6 महीने बाद घर वापस आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंदू के एलओसी पार करके पाक जाने की खबर सुनते ही उनकी दादी का देहांत हो गया था. चंदू ने कहा कि- होली के बाद वो अपनी दादी के अस्थि-विसर्जन का क्रिया-कर्म पूरा करेंगे. मां-बाप के देहांत के बाद दादा-दादी ने ही उनका पालन पोषण किया था.

21 जनवरी को हुई थी रिहाई

पाकिस्तान के अधिकारियों ने 21 जनवरी को उन्हें भारत में सौंप दिया था. रिहाई के बाद चव्हाण ने अपने परिवार से कहा था कि ‘उन्हें चार महीने की कैद की सजा के दौरान प्रताड़ित किया गया. नियमित रूप से उनके शरीर में ड्रग्स इंजेक्ट किया जाता था.’

उनके भाई भूषण, जो गुजरात के जामनगर में तैनात एक सेना के जवान हैं, ने दावा किया था कि उनके भाई की शरीर पर कई चोटें, विशेष रूप से दाहिने हाथ की उंगलियों पर काफी जख्म थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×