ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहीद गुरनाम सिंह के पिता की अपील, ‘मोदी जी हमें जंग चाहिए’

भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी 33 बार नियंत्रण रेखा का उल्लघंन कर चुके है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शहीद जवान गुरनाम सिंह के पिता कुलबीर सिंह ने मोदी सरकार से अपील करते हुए पाकिस्तान के साथ जंग की मांग की है. गुरनाम सिंह पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलियों का शिकार होने के बाद शनिवार रात शहीद हो गए हैं

परिवार की मांग जम्मू में हो बड़ा अस्पताल

गुरनाम सिंह के परिवार ने सरकार से एक सुसज्जित अस्पताल और सभी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉक्टर राजिंदर थापा के मुताबिक, पाक रेंजर्स के हमले में 26 साल के गुरनाम सिंह के सिर पर गोली लगी थी. इसके बाद से उन्हें आईसीयू में रखा जा रहा था.

पाक स्नाइपर्स ने बनाया था निशाना

पाक रेंजर्स ने गुरनाम सिंह को शुक्रवार सुबह निशाना बनाया था क्योंकि गुरनाम ने कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ के बड़े प्रयास को नाकाम करने में अहम भूमिका निभाई थी. बीएसएफ ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान सैनिकों और एक आतंकवादी को मार गिराया था.

जवान गुरनाम सिंह का इलाज कर रहे सीनियर डॉ. राजिंदर थापा का कहना है कि बेहतर इलाज के लिए AIIMS भर्ती कराने वाले थे लेकिन पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

भारतीय सेना द्वारा पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स 33 बार नियंत्रण रेखा का उल्लघंन कर चुके है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×