सिनेमा से सियासत तक का सफर तय करने वाली पूर्व सांसद जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की तुलना फिल्म 'पद्मावत' के किरदार खिलजी से की है. जया प्रदा ने कहा कि ‘पद्मावत’ फिल्म को लेकर देशभर में काफी विवाद चला. लेकिन उन्होंने जब यह फिल्म देखी तो उन्हें फिल्म के एक किरदार खिलजी को देखकर आजम खां की याद आ गई.
पूर्व सांसद ने अप्रत्यक्ष तौर पर खिलजी की क्रूरता को भी आजम खां के व्यवहार से जोड़ा. जया प्रदा ने कहा कि जब वह चुनाव लड़ रही थीं तो आजम खान ने भी उन्हें इसी तरह से प्रताड़ित किया था.
बता दें कि संजय लीला भंसाली की चर्चित फिल्म ‘पद्मावत’ में खिलजी का किरदार रणवीर सिंह ने निभाया था. फिल्म में खिलजी को अय्याश और क्रूर शासक दिखाया गया था.
जब मैं ‘पद्मावत’ फिल्म देख रही थी तो खिलजी के किरदार ने मुझे आजम खां की याद दिला दी, कि कैसे उन्होंने मुझे चुनाव लड़ने के दौरान प्रताड़ित किया था.जया प्रदा, पूर्व सांसद
बता दें कि आजम खां और जया प्रदा के बीच की अदावत काफी पुरानी है और दोनों के बीच जुबानी जंग अक्सर देखने को मिलती रही है.
आजम खां को जब समाजवादी पार्टी से निकाला गया था, तो उन्होंने इसका आरोप जयाप्रदा पर ही मढ़ा था. आजम ने विवादित बयान देते हुए कहा था, ‘एक नाचने वाली की वजह से मुझे पार्टी से निकाल दिया गया.’ एक और बयान में आजम ने कहा था कि हम तो नाचने वाली को भी सांसद बना देते हैं.
अमर सिंह की करीबी मानी जाती हैं जया प्रदा
बता दें कि जया प्रदा को समाजवादी पार्टी के पूर्व अमर सिंह का करीबी माना जाता है. साल 2010 में दोनों को ही समाजवादी पार्टी से निकाल दिया गया था. इसके बाद अमर सिंह ने आरोप लगाया था कि उन दोनों के निलंबन के पीछे आजम खां थे. जयाप्रदा साल 2004 के लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट जीतकर संसद पहुंची थी और लगातार दो बार इसी सीट से सांसद चुनी गईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)