ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT-JEE एडवांस के नतीजे जारी, चंडीगढ़ के सर्वेश ने बाजी मारी

केरल के शाफिल महीन ने दक्षिण जोन में पहला स्थान हासिल किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा के पंचकुला के रहने वाले सर्वेश मेहतानी ने इस साल जाॅइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई-एडवांस्ड) में पहला स्थान हासिल किया है. देशभर की इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित JEE का रिजल्ट रविवार को घोषित किया गया.

मेहतानी के बाद पुणे के अक्षत चुग और दिल्ली के अनन्य अग्रवाल ने आल इंडिया रैंक में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. केरल के शाफिल महीन ने दक्षिण जोन में पहला स्थान हासिल किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नतीजों की खास बातें:

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी) मद्रास के बयान के मुताबिक, 21 मई को आयोजित जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा में कुल 1,59,540 प्रतिभागी शामिल हुए थे.
  • 50,455 प्रतिभागियों ने सभी श्रेणियों की लिस्ट में जगह हासिल की है.
  • 43,318 लड़कों ने जबकि 7,137 लड़कियों ने सफलता हासिल की है।
  • सामान्य वर्ग के 23,390, पिछड़े वर्ग-एनसीएल के 9,043, अनुसूचित जाति के 13,312 और अनुसूचित जनजाति के 4,170 छात्र सफल हुए हैं.

बयान के मुताबिक, अब ये सभी छात्र आईआईटी में प्रवेश के लिए योग्य हैं.

2 साल से न ही फोन छूआ, न ही शौक पूरे किए

इस साल जाॅइंट एंट्रेंस एग्जाम में टॉप करने वाले सर्वेश मेहतानी ने कहा:

मैंने पिछले दो साल से अपना मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं किया है. मैं अगर फोन इस्तेमाल करता हूं, तो पढ़ाई पर अपना ध्यान नहीं लगा सकता. पिछले दो सालों में, मैं अपने कई शौक पूरे नहीं कर पाया. मैंने दोस्तों के साथ घूमना भी बंद कर दिया था. स्कूल और कोचिंग के अलावा मैं रोजाना 5-6 घंटे पढाई करता था. छुट्टी के दिन 8-10 घंटे पढाई करता था. मुझे आमिर खान की फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ पसंद है. इस फिल्म ने मुझे मोटिवेट किया है.

सर्वेश के पिता परवेश मेहतानी आयकर अधिकारी हैं और मां आईटीआई पंचकुला में प्लेसमेंट अधिकारी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×