ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड:पेड़ से लटका मिला BJP नेता की बेटी का शव,रेप का आरोप

मोबाइल के कॉल डेटा रिकॉर्ड्स के आधार पर पुलिस ने एक 23 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड के पलामू जिले के लालिमाती जंगल में बुधवार को एक 16 साल की लड़की का शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस के मुताबिक हत्या से पहले नाबालिग की एक आंख निकाल ली गई थी और उसका शरीर एक पेड़ से लटका हुआ मिला था. बताया जा रहा है कि लड़की एक स्थानीय बीजेपी नेता की बेटी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लड़की क्लास 10 में पढ़ती थी. बुधवार शाम स्थानीय श्मशान घाट में बच्ची के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

मौका-ए-वारदात से पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया है. मोबाइल के कॉल डेटा रिकॉर्ड्स के आधार पर पुलिस ने 23 साल के प्रदीप कुमार सिंह धनुक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रदीप कुमार शादीशुदा है और इस घटना में उसके और भी साथी शामिल हो सकते हैं.

लड़की कब लापता हुई?

लड़की के परिजनों के मुताबिक सात जून की सुबह 10 बजे घर से निकलने के बाद वह लापता हो गई थी. पनकी थाने के थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि लड़की के परिवार ने मंगलवार को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी तब ही स्थानीय लोगों ने उसका शव बुढाबर गांव के पास जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ पाया.

लड़की का शव एक कपड़े के सहारे पेड़ पर लटकाया गया था, उसकी दाहिनी आंख बाहर निकली हुई थी. अधिकारियों को शक है कि अपराधियों द्वारा उसकी हत्या करने से पहले उसे बेरहमी से पीटा गया था और उसके शरीर को एक पेड़ से लटका दिया गया था ताकि यह आत्महत्या का मामला लगे. लड़की के परिवार का आरोप है कि हत्यारों ने उसका यौन शोषण किया.

बुधवार को उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. पलामू के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि यह बलात्कार के बाद हत्या का मामला है या नहीं.

एसपी कुमार ने कहा, "पुलिस हर संभव एंगल से मामले की जांच कर रही है." प्रारंभिक साक्ष्य से संकेत मिलता है कि पीड़िता किसी व्यक्ति से जुड़ी हो सकती है.

एसपी कुमार ने कहा,

“पीड़ित के परिवार ने इसका कड़ा विरोध किया था. कुछ दिन पहले परिवार और पीड़ित के बीच तीखी नोकझोंक और हाथापाई की सूचना है, जिसके बाद पीड़िता लापता हो गई.”

इस बीच, झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अगर पुलिस जांच पीड़ित परिवार की शंकाओं को दूर करने में असमर्थ है तो पार्टी एक स्वतंत्र जांच की मांग करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×