ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में इंसेफेलाइटिस, निमोनिया से 800 से ज्यादा बच्चों की मौत

बीते साल रिम्स में 1,118 बच्चों की मौत हुई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड के दो अस्पतालों में इस साल अब तक 800 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है और इसमें से ज्यादातर मौतें इंसेफेलाइटिस की वजह से हुई हैं. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में 660 बच्चों की और जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल में 164 बच्चों की मौत की खबर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस बीमारी से कितने बच्चों की मौत

  • 51 फीसदी बच्चों की मौत इंसेफेलाटिस से
  • 17 फीसदी बच्चों की मौत निमोनिया से
  • दूसरे कारणों से 32 फीसदी बच्चों की मौत

मलेरिया, सांप का कांटना, सांस की समस्या, कम वजन का होना जैसी वजह से बाकी मौतें हुई हैं.

इस साल 4,855 बच्चे भर्ती किए गए और 4,195 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. 660 बच्चों को बचाया नहीं जा सका. हमने 86.40 फीसदी बच्चों का इलाज किया.
डॉ बी.एल. शेरवाल, निदेशक, राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
सूत्रों के मुताबिक, बीते साल रिम्स में 1,118 बच्चों की मौत हुई थी.

सरकार ने जांच का आदेश दिया

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी से व्यक्तिगत तौर पर महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल और गुमला के सदर अस्पताल में बच्चों की मौत की जांच करने को कहा है. इस साल सदर अस्पताल से चिकित्सकीय लापरवाही की वजह से सात मौत के मामले सामने आए हैं.

राज्य में बच्चों की मौतों पर हंगामा मचने के बाद रिम्स के अधीक्षक डॉ ए.एस.के चौधरी को हटा दिया गया है. विवेक कश्यप को रिम्स का नया अधीक्षक बनाया गया है. रिम्स के निदेशक शेरवाल ने स्वास्थ्य विभाग को खुद को पद से मुक्त करने के लिए चिट्ठी लिखी है.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने झारखंड सरकार को महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल में एक महीने में 52 बच्चों की मौत पर नोटिस जारी किया है. कांग्रेस ने मामले में न्यायिक जांच की मांग की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×