ADVERTISEMENTREMOVE AD

2 साल में वडगाम को बदलकर दिखाऊंगा असली विकास मॉडल: जिग्‍नेश मेवाणी

मेवाणी के अनुरोध को अब तक नहीं किया गया है मंजूर, लेकिन रैली करने पर अड़े मेवाणी समर्थक

Updated
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने दिल्ली पुलिस की रोक के बावजूद पार्लियामेंट स्ट्रीट पर रैली की. जिग्नेश ने कहा कि सरकार उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. उन्‍होंने पूछा कि मोदी सरकार बताए कि विकास और रोजगार के वादे का क्‍या हुआ?

जिग्नेश मेवाणी के साथ अखिल गोगोई, शहला राशिद, प्रशांत भूषण और कन्हैया कुमार भी युवा हुंकार रैली के लिए संसद मार्ग पहुंचे.

देखिए क्विंट के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में क्या बोले जिग्नेश मेवाणी-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सपोर्ट में प्रशांत-कन्हैया

जिग्नेश मेवाणी को सपोर्ट करने के लिए सीनियर वकील प्रशांत भूषण और जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार भी संसद मार्ग पहुंचे.

मेवाणी के अनुरोध को अब तक नहीं किया गया है मंजूर, लेकिन रैली करने पर अड़े मेवाणी समर्थक
धरना स्थल पर जिग्नेश मेवाणी के साथ प्रशांत भूषण और जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार
(फोटोः शादाब मोइजी/क्विंट हिंदी)
“इस देश में सत्ता का क्या हुआ? सभी लोग देख रहे हैं. किसान भाई लाखों की तादाद में आत्महत्या कर रहे हैं, युवा बेरोजगार हैं, हमारे आधे बच्चे कुपोषित रहते हैं. वहीं देश में अंबानी-अडानी जैसे कुछ लोगों के पास लाखों-करोड़ों की संपत्ति है. कहा जाता था कि अनेकता हमारी पूंजी है. लेकिन अल्पसंख्यकों, दलितों के ऊपर लगातार हमला किया जा रहा है. उन्हें दबाया जा रहा है.”
प्रशांत भूषण, सीनियर वकील

आंदोलनकारियों को उमर खालिद ने किया 'लाल सलाम'

मेवाणी की 'हुंकार' रैली में जेएनयू छात्र उमर खालिद भी पहुंचे. खालिद ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. मोदी सरकार के खिलाफ हो रहे सभी आंदोलन को लाल सलाम करते हुए खालिद बोले, "मोदी साहब भाषण में खुद को फकीर बताते हैं. अब देश का युवा उन्हें ललकार रहा है. हम आपको झोला उठाकर कटने नहीं देंगे. आपको जवाब देना होगा."

मेवाणी के अनुरोध को अब तक नहीं किया गया है मंजूर, लेकिन रैली करने पर अड़े मेवाणी समर्थक
‘हुंकार’ रैली में भाषण देने उमर खालिद भी पहुंचे
(फोटो: The Quint/Meghnad Bose)  
आपको जवाब देना होगा कि आपके उन रोजगार और विकास के वादों का क्या हुआ. हर बात का जवाब देना होगा.
उमर खालिद, जेएनयू छात्र
आज से 3.5 साल पहले जब मोदी सरकार आई थी. तब बोला जा रहा था कि देशभर में मोदी की लहर है. देश के न्याय पसंद लोगों को हताशा था कि अब संसद में विपक्ष भी नहीं बचा. लेकिन ऐसे दौर में जब देश को बांटा गया, हिंसा के आधार पर राज किया गया. ऐसे दौर में अब मोदी लहर का गुब्बारा फट चुका है.
उमर खालिद, जेएनयू छात्र

हम यहां संविधान के लिए खड़े हैं: कन्हैया

जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार ने भी अपने भाषण की शुरुआत में युवाओं को लाल सलाम किया. कन्हैया ने कहा, "हम सच में किसी से नफरत नहीं करते हैं. हम हिंसा नहीं चाहते. हम एक शांतिपूर्ण समाज चाहते हैं. इस देश में जिसे इंशा अल्लाह कहना है, कहें. जिसे जय श्रीराम कहना है, कहें. जिसे गुरुद्वारा जाना है, जाए. जिसे चर्च जाना है, जाए. जिसे जिसकी आराधना, इबादत, पूजा, उपासना करनी है, बिल्कुल करे. यहां हम किसी धर्म के लिए नहीं, संविधान के लिए खड़े हैं."

हमारी लड़ाई किसी एक समुदाय के लिए नहीं है. हमारी लड़ाई समाज के भीतर जो असमानता है, उसके खिलाफ है.
कन्हैया कुमार, जेएनयू छात्र नेता
अनंत अंबानी का कहते हैं ‘रिलायंस मेरी जान है’. क्या उनसे कोई भारत माता की जय, वंदे मातरम बोलने को कहता है क्‍या? लेकिन जो लोग मेवाणी का मजाक उड़ाते हैं, वो अनंत अंबानी का मजाक नहीं उड़ा सकते.
कन्हैया कुमार, जेएनयू छात्र नेता
भगवान सबसे बड़ा होता है. इंसान के अंदर भगवान का रूप होता है. भगवान ने ही इंसान को बनाया है, तो आप इंसान होकर धर्म को क्यों बचाना चाहते हैं. आप समाज बचा लीजिए. आप देश बचा लीजिए. ये आपकी प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए.
कन्हैया कुमार, जेएनयू छात्र नेता
0

सोचने की क्षमता पर हो रहा है हमला: प्रशांत भूषण

सीनियर वकील प्रशांत भूषण ने भी युवा हुंकार रैली को संबोधित किया. भूषण ने कहा, "हमें सवाल पूछना चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके, अच्छा निष्कर्ष निकल सकें. लेकिन यहां तो सोचने की क्षमता पर ही हमला हो रहा है."

आज लोकतंत्र ही नहीं, देश की पूरी सभ्यता खतरे में है. अगर हमें देश को संकट से निकलना है और ऐसा देश बनाना है, जब हमने संविधान बनाते समय कल्पना की थी, तो एक आम जिंदगी जीने के लिए सब चीजें उपलब्ध होनी चाहिए.
प्रशांत भूषण, सीनियर वकील

पार्लियामेंट स्ट्रीट की तरफ बढ़े मेवाणी

सुरक्षाबलों की तैनाती

दलित नेता मेवाणी की रैली को देखते हुए पार्लियामेंट स्ट्रीट पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

  • 01/04
  • 02/04
  • 03/04
  • 04/04

मेवाणी ने बीजेपी को दी चुनौती

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि संसद मार्ग पर रैली के लिए मेवाणी के अनुरोध को अब तक मंजूर नहीं किया गया है. हालांकि पुलिस ने पहले कहा था कि मेवाणी के आग्रह पर विचार किया जा रहा है.

रैली की नहीं मिली मंजूरी

नई दिल्ली के पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ने सोमवार रात ट्वीट किया, “संसद मार्ग पर प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को एनजीटी के आदेश के मद्देनजर अब तक मंजूरी नहीं दी गयी है. आयोजकों को वैकल्पिक जगह पर जाने की सलाह दी गयी है जो वे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं.” आयोजकों ने इस बात की पुष्टि की कि वे अपनी योजना पर आगे बढेंगे.

शेहला रशीद ने कहा, हुंकार रैली होगी

इससे पहले, रैली की एक ऑर्गेनाइजर शेहला रशिद ने क्विंट के साथ बातचीत में कहा:

हम लोकतांत्रिक तरीके से सबकुछ कर रहे हैं और इसको स्वीकृति दी जानी चाहिए. जिग्नेश मेवाणी को सुनने के लिए जगह-जगह से लोग आ रहे हैं और इस रैली को अनुमति मिलना लोकतंत्र के हित में है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रशांत भूषण ने DCP की दलील का विरोध किया

सीनियर वकील वकील प्रशांत भूषण ने भी डीसीपी की दलील का विरोध किया. उन्होंने कहा कि एनजीटी का आदेश जंतर मंतर के लिए है, न कि पार्लियामेंट स्ट्रीट के लिए. भूषण ने कहा कि अगर पुलिस रैली को रोकती है तो यह अलोकतांत्रिक और मौलिक अधिकारों का हनन होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार के खिलाफ रैली

दलित नेता मेवाणी के समर्थकों की तरफ से सामाजिक न्याय रैली या युवा हुंकार रैली की योजना तैयार की गयी थी. इसे मेवाणी और असम के किसान नेता अखिल गोगोई को संबोधित करना है. ये रैली सरकार की नीतियों के खिलाफ है.

जंतर-मंतर पर रैली नहीं करने का आदेश

एनजीटी ने पिछले साल पांच अक्तूबर को अधिकारियों को जंतर मंतर रोड पर धरना, प्रदर्शन, लोगों के जमा होने, भाषण देने और लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल संबंधी गतिविधियां तुरंत प्रभाव से रोकने का आदेश दिया था.

आयोजकों में से एक और जेएनयू के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित कुमार पांडेय ने कहा, "इस कार्यक्रम को रोकने के लिए काफी कोशिश की जा रही है. यहां तक कि कुछ मीडिया घराने गलत सूचना भी फैला रहे हैं कि रैली के लिए इजाजत नहीं दी गई है."

पांडेय ने बताया कि 2 जनवरी को रैली की घोषणा किए जाने के बाद से, मेवाणी को एक देशद्रोही और शहरी नक्सली बताने वाले पोस्टरों पर बहुत सारा पैसा खर्च किया गया है. उन्होंने कहा कि रैली पूर्व निर्धारित समय पर ही होगी. मेवाणी से उनकी प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं किया जा सका. एक बयान में आयोजकों ने मंगलवार 12 बजे संसद मार्ग पर एकत्रित होने की अपील की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×