ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jind ByPoll Result: BJP के कृष्ण मिड्ढा जीते, सुरजेवाला नंबर 3 पर

जींद उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा की जींद और राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. जींद में बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण लाल मिड्ढा ने 12,935 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कराई है. उन्हें 50566 वोट हासिल हुए. वहीं जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय सिंह चौटाला 37631 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे. कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला 22740 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे.

वहीं, राजस्थान की रामगढ़ सीट पर कांग्रेस की सफिया जुबैर खान ने 12 हजार वोट से जीत दर्ज की है. सफिया का मुकाबला बीजेपी के सुवंत सिंह और बीएसपी के जगत सिंह से था.

3:43 PM , 31 Jan

जींद: जीत के बाद खुशा मनाते बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:19 PM , 31 Jan

जींद: BJP के कृष्ण मिड्ढा 12935 वोटों से जीते

हरियाणा के जींद में विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा को 12935 वोटों से जीत हासिल हुई है. मिड्ढा को 50566 वोट हासिल हुए. वहीं जेजेपी के दिग्विजय चौटाला को 37631 वोट मिले. कांग्रेस के सुरजेवाला को 22740 ही मिले.

3:14 PM , 31 Jan

Jind Byelection Results: कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने हार मानी

2:34 PM , 31 Jan

जींद: 16 हजार वोटों से बीजेपी आगे

हरियाणा के जींद उपचुनाव में 11वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. 11वें राउंड की गिनती पूरी होने पर बीजेपी को बहुत ज्यादा बढ़त हासिल हो गई है. बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा 46916 वोट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं जेजेपी के दिग्विजय चौटाला 10956 वोट और कांग्रेस को 19611 वोट मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 31 Jan 2019, 9:04 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×