JNU छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का केस होने और उनकी गिरफ्तारी पर देश के कई भागों में प्रदर्शन हो रहे हैं. कई सियासतदान और दूसरे छात्रसंघ भी कन्हैया के समर्थन में उतर आए हैं.
दूसरी ओर कन्हैया हो-हंगामे से दूर तिहाड़ की कोठरी में एकांत में वक्त गुजार रहे हैं. ऐसे में लोगों की निगाहें इस छात्र नेता पर टिकी हुई हैं कि आखिर वे जेल के भीतर किस हालत में हैं और क्या-क्या करते हैं.
तिहाड़ से कन्हैया के बारे में जो जानकारियां सामने आई हैं, वे इस तरह हैं:
- कन्हैया कुमार को तिहाड़ में जेल नंबर 3 के वार्ड नंबर 4 में रखा गया है.
- संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को भी जेल नंबर 3 में ही रखा गया था.
- कन्हैया जेल में अखबार, उपन्यास आदि पढ़कर वक्त बिताते हैं.
- उन्होंने जेल की लाइब्रेरी से मुंशी प्रेमचंद की कहानियां और उपन्यास लिए हैं.
- हिंदी और अंग्रेजी, दोनों तरह के अखबार पढ़कर दूर कर रहे उत्सुकता.
- सेल में अकेले रखा गया है, ताकि कोई हमला न कर सके.
- सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी के जरिए सेल की निगरानी.
- 10फुट/20फुट के आकार का है कमरा.
- टीवी देखने की इच्छा जताई थी, पर सेल में इसकी इजाजत नहीं है.
- भोजन में रोटी, दाल, चावल व सब्जी.
गौरतलब है कि अदालत में कन्हैया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है, जिसके मुताबिक उन्हें 2 मार्च तक जेल में ही रहना होगा. हालांकि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर निर्देश दिया कि वे बेल के लिए हाईकोर्ट में अपील करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)