जेएनयू प्रशासन ने देशद्रोही नारेबाजी विवाद से जुड़े जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार और सौरभ कुमार पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही अनिर्बान भट्टाचार्य, उमर खालिद को एक सेमेस्टर के लिए विश्वविद्यालय से निकाल दिया है.
उमर खालिद पर भी जुर्माना
उमर खालिद को 20,000 रुपए के जुर्माने के साथ ही 1 सेमेस्टर के लिए निष्कासित किया गया है. वहीं, अनिर्बान भट्टाचार्य को 15 जुलाई तक के लिए निष्कासित किया गया है. और, उन पर अगले पांच सालों तक विश्वविद्यालय के किसी भी कोर्स में दाखिला लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
दोनों छात्रों को अफजल गुरु मामले में अनुशासन तोड़ने का आरोपी माना गया है. मुजीब गट्टो को जेएनयू से 2 सेमेस्टरों के लिए निकाला गया है. इसके साथ ही जेएनयू के छात्र संगठन आईसा से जुड़े छात्र अाशुतोष को एक साल के लिए हॉस्टल से निकालने के साथ ही 20,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)