ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU के प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप, 7 लड़कियों ने की शिकायत

प्रोफेसर ने आरोपों को किया खारिज, कहा- मुझे निशाना बनाया जा रहा है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगा है. यूनिवर्सिटी के लाइफ साइंसेज स्कूल की लड़कियों ने प्रोफेसर पर आरोप लगाया है कि वह उन पर गंदे कमेंट करते हैं. इतना ही नहीं लड़कियों ने प्रोफेसर पर करियर बर्बाद करने की धमकी देने और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप भी लगाए हैं.

बताया जा रहा है कि आरोपी प्रोफेसर यूनिवर्सिटी प्रशासन की अनिवार्य उपस्थिति पहल के कड़े समर्थक हैं. हालांकि, प्रोफेसर ने दावा किया है कि उन्हें इस मुद्दे पर उनके रुख के कारण निशाना बनाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूनिवर्सिटी छात्राओं ने प्रोफेसर पर लगाए गंभीर आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज की छात्राओं ने बयान जारी कर कहा, ‘‘प्रोफेसर अक्सर यौन प्रवृत्ति वाली टिप्पणियां करते हैं, खुलेआम सेक्स के लिए कहते हैं और लगभग हर लड़की की शारीरिक बनावट पर टिप्पणी करते हैं. अगर लड़की इस पर आपत्ति जताती है तो वह उससे दुश्मन मान लेते हैं.''

एक अन्य बयान में छात्राओं ने कहा, ‘‘प्रोफेसर और प्रशासन के बीच वित्तीय सांठगांठ है. कई सालों से कोई उपकरण नहीं खरीदे गये, लेकिन फिर भी करोड़ों रुपये खर्च हो गये.''

लापता होने के बाद अपने रिश्तेदारों के घर पर मिली 26 साल की लड़की ने भी प्रोफेसर को ईमेल भेजकर कहा था, ‘‘मैं आपकी तथाकथित प्रतिष्ठित लैब छोड़ रही हूं, सिर्फ इसलिए क्योंकि आप चरित्रहीन व्यक्ति हैं और आपको लड़कियों से बात करने का सलीका नहीं आता.''

प्रोफेसर ने आरोपों से किया इंकार

प्रोफेसर ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा, ‘‘मेरे खिलाफ आरोप लगाने वाली कुछ लड़कियों को लैब में अनियमित उपस्थिति के संबंध में27 फरवरी को मेरी तरफ से ईमेल मिला था. इसलिए वे मुझे निशाना बना रही हैं.''

0

JNU की लापता छात्रा वापस लौटी

जेएनयू की 26 साल की लापता पीएचडी की छात्रा गुरुवार को वापस लौट आयी. वह11 मार्च से लापता थी. उसने आज अपने माता- पिता को सूचित किया कि वह ठीक है और ‘‘बाहर गई थी.” पुलिस ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब छात्रा के घरवाले 12 मार्च को वसंत कुंज पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस उपायुक्त( दक्षिण- पश्चिम) मिलिंद डुम्बेरे ने कहा, ‘‘ लापता छात्रा ने कहा है कि वह अपनी मर्जी से बाहर गई थी. वह ठीक है.''

पुलिस ने बताया कि छात्रा ने 10 मार्च को अपने परिवार से बात की थी, लेकिन11 मार्च से उसका फोन बंद आ रहा था. पुलिस ने बताया कि परिवार ने उसे ढूंढने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसके नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×