ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: हमले की शिकार महिला पत्रकार ने बताया,पुलिस ने कैसे छेड़ा 

JNU के स्टूडेंट्स की रैली के दौरान छेड़खानी की शिकार पत्रकार ने पुलिस को बयान दिया 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जेएनयू के छात्रों की रैली कवर करने के दौरान दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली एक पत्रकार ने अपनी शिकायत में कहा है कि पुलिसकर्मी ने उसके सीने को छुआ था जबकि उसने उसे बता दिया था कि वह मीडिया से है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में सोमवार को मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है. छेड़छाड़ के आरोपी विद्याधर सिंह को जिला लाइन्स भेज दिया गया है. सिंह दिल्ली छावनी में एसएचओ है.

यह घटना पिछले सप्ताह हुई थी जब शिकायतकर्ता जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्टू़डेन्ट्स की ओर से आयोजित एक मार्च को कवर कर रही थी. पत्रकार ने कहा कि वह अपने एक सहयोगी पत्रकार के साथ, विरोध स्थल के समीप सर्विस लेन में खड़ी थी. उसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठियों से मारना शुरू किया. पीड़ित का आरोप है कि उसे और अन्य पत्रकार को सिंह ने धक्का दिया.

पीड़ित ने शिकायत में कहा है.

‘तब हम दोनों ने सिंह को बताया कि हम पत्रकार हैं. तब वह कुछ पल के लिए पीछे हुआ. उसके बाद वह फिर से हमारी ओर बढ़ा, वह मेरे सीने के बिल्कुल करीब आ गया, उसने अपना हाथ मेरे दाहिने वक्ष पर रखा और मुझे फिर से धक्का दिया.’ 
पुलिस हमले की शिकार पत्रकार 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंस्पेक्टर ने महिला पत्रकार पर ही लगाया झूठ बोलने का आरोप

पत्रकार ने दावा किया कि जब उसका और अन्य मीडिया सहयोगियों का घटना को लेकर सिंह से सामना कराया गया तो उसने मुझे कहा कि मैं झूठ बोल रही हूं.

शिकायत के बाद मामले की सतर्कता जांच के आदेश दे दिए गए. पत्रकार ने घटना की जांच करने वालों के सामने अपने आरोप दोहराए. पुलिस इन्स्पेक्टर ने आरोपों से इऩकार किया है. यह मामला विस्तृत जांच के लिए सोमवार को अपराध शाखा को सौंप दिया गया. शुक्रवार को जेएनयू के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर से संसद तक एक मार्च निकाला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लक्ष्मी बाई नगर के संजय झील इलाके में पुलिस ने छात्रों और शिक्षकों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया और पानी की धारा उन पर छोड़ी. प्रदर्शन कवर करने आए पत्रकार भी इससे नहीं बच सके. दो पत्रकारों ने मार्च के दौरान हिंसक घटनाओं के संदर्भ में अलग अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं. एक ने छेड़छाड़ की और दूसरे ने हमले की शिकायत दर्ज कराई है.प्रदर्शन के दौरान एक फोटो पत्रकार का कैमरा कथित तौर पर छीनने के लिए रविवार को एक महिला कॉन्स्टेबल तथा एक पुरूष हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें - जेएनयू में 24 घंटे तक वाईफाई पर रहा सेंसर, छात्र संघ का दावा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×