ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने पहाड़ सी चुनौतियां

पिछले साल 17 जून को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया था.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: पूर्नेंदु प्रीतम

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष और सीनियर नेता जेपी नड्डा आज बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर चुन लिए गए. मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की इस दिन से अगले तीन साल के लिए अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले साल 17 जून को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया था.

बता दें कि अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद से ही बीजेपी को नए अध्यक्ष की तलाश थी. क्योंकि बीजेपी में ‘एक व्यक्ति एक पद’ की परंपरा रही है. इसी को देखते हुए नड्डा को पिछले साल जुलाई में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

चुनाव में देरी

चूंकि बीजेपी के संविधान के मुताबिक 50 से ज्यादा राज्यों में संगठन चुनाव के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है, ऐसे में पार्टी ने 18 सितंबर से संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू की थी. लेकिन 15 दिसंबर तक संगठन चुनाव नहीं पूरा हुआ इसलिए फिर 20 जनवरी की तारीख तय हुई.

5 साल से अमित शाह थे अध्यक्ष

नए अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह का साढ़े पांच साल से ज्यादा का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा. बता दें कि अमित शाह के अध्यक्ष के तौर पर बीजेपी ने कई राज्यों और लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि अमित शाह कार्यकाल बीजेपी के लिए चुनावों के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ रहा.

जेपी नड्डा का चुनावी सफर

जेपी नड्डा पहली बार 1993 में बिलासपुर से विधायक चुने गए. इसके बाद 1998 से 2003 और 2007 से 2012 तक बिलासपुर सदर से नड्डा विधायक चुने गए. इस बीच 1998 से 2003 तक वह हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री भी रहे. साथ ही 2008 से 2010 तक की हिमाचल में धूमल सरकार में जेपी नड्डा को वन और पर्यावरण, विज्ञान और तकनीकी का मंत्री बनाया गया. साल 2012 में नड्डा हिमाचल से राज्यसभा के लिए चुने गए थे. साल 2014 में मोदी सरकार आने के बाद जेपी नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बने.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×