उत्तरप्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला वरुण का कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने के चलते निधन हो गया है. वे योगी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थीं. 18 जुलाई को कोरोना संक्रमित होने के बाद लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार के दूसरे लोगों के भी कोरोना से संक्रमित होने की खबर है.
योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
कमला वरुण के निधन पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने कहा,
मैं कैबिनेट मंत्री कमलारानी वरुण के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. वे कोरोना संक्रमित थीं और SGPGI हॉस्पिटल में इलाज करवा रही थीं. वे एक लोकप्रिय राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता थीं. कैबिनेट के हिस्से के रूप में उन्होंने अच्छा काम किया.योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश
कमला वरुण कानपुर के घाटमपुर सीट से 2017 में चुनाव जीती थीं. इससे पहले 1996 में वे घाटमपुर (सुरक्षित) सीट से पहली बार सांसद बनी थीं, 1998 में वे इसी सीट पर दूसरी बार जीतीं. लेकिन 1999 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)