ADVERTISEMENTREMOVE AD

कन्हैया पर हो रहे लगातार हमले, अब फेंके गए जूते-चप्पल

कन्हैया कुमार की गाड़ी पर जूते-चप्पल फेंके जाने की घटना सामने आई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में JNU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार की गाड़ी पर लगातार हमलों की खबर आ रही है. अब शुक्रवार को जूते-चप्पल फेंके जाने की घटना सामने आई है.

पुलिस के मुताबिक, कन्हैया की गाड़ी पर यह हमला उस वक्त हुआ, जब वे कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में सभा करने के बाद भागलपुर जा रहे थे. शहीद चौक के पास लोगों ने कन्हैया कुमार के विरोध में पोस्टर दिखाए और आगे बढ़ने पर गाड़ी पर जूते-चप्पल फेंके. इस दौरान लोगों ने कन्हैया वापस जाओ के नारे भी लगाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हालांकि, इस बीच कन्हैया के साथ चल रहे पुलिस प्रशासन ने गाड़ियों को आगे बढ़ा दिया.

बता दें, सीएए और एनआरसी के खिलाफ कन्हैया अपनी 'जन-गण-मन यात्रा' पर हैं. एक महीने तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान वे बिहार के लगभग सभी प्रमुख शहरों में पहुंचेंगे और करीब 50 सभाएं करेंगे. कन्हैया ने इस यात्रा की शुरुआत 30 जनवरी को बेतिया से की है. इसी सिलसिले में कन्हैया कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम पहुंचे थे, जहां उन्होंने जनसभा की और सीएए और एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

बुधवार को कन्हैया कुमार की गाड़ी पर सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था, जिससे उनके काफिले में शामिल दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था. हालांकि, इस घटना में कन्हैया को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था, लेकिन एक ड्राइवर को हल्की चोट आई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×