ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA:कन्हैया कुमार को चंपारण में पुलिस ने हिरासत में लिया,फिर छोड़ा

कन्हैया कुमार नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ बिहार के चंपारण में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को बिहार के चंपारण में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. लेकिन अब उन्हें छोड़ दिया गया है. कन्हैया कुमार नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ बिहार के चंपारण में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कन्हैया कुमार ने ट्विटर पर अपने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है,

“आज बापू-धाम (चंपारण) में गांधीजी को नमन करके गरीब-विरोधी CAA-NRC-NPR के विरोध में एक महीने की जन-गण-मन यात्रा की शुरुआत होनी थी. समाज के सभी तबकों के लोग इस यात्रा में शामिल होने के लिए मौजूद थे, लेकिन प्रशासन ने कुछ देर पहले सबको हिरासत में ले लिया है.”

कन्हैया कुमार ने एक और ट्वीटकर कहा है कि इस यात्रा को शुरू होने से रोके जाने पर लोगों ने गांधी आश्रम (चम्पारण) के बाहर शांतिपूर्ण धरना शुरू कर दिया है. दम है कितना दमन में तेरे देख लिया है, देखेंगे. जगह है कितनी जेल में तेरे देख लिया है देखेंगे.”

दरअसल, CAA-NRC-NPR के विरोध में आज से जन-गण-मन यात्रा की शुरुआत हो रही है. इसी यात्रा में शामिल होने के लिए कन्हैया कुमार चंपारन पहुंचे थे. उन्हें चंपारन से बेतिया जाना था. लेकिन इस यात्रा के लिए पुलिस ने इजाजत नहीं दी. जिसके बाद पुलिस ने कन्हैया कुमार को साथ चलने के लिए कहा. लेकिन लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में नहीं लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×