ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: 3 लोकसभा,2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट मंगलवार को

पांचों निर्वाचन क्षेत्रों के पांचों केंद्रों पर मंगलवार सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू होगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक में 3 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों के उपचुनाव का रिजल्ट मंगलवार को सामने आने वाला है. सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के लिए इन उपचुनाव को अहम माना जा रहा है. मुख्य मुकाबला कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और बीजेपी के बीच है.

अधिकारियों के मुताबिक, इन पांचों निर्वाचन क्षेत्रों के पांचों केंद्रों पर मंगलवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. कुल 1248 मतगणना कर्मी तैनात किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपचुनाव में इन पांचों सीटों पर शनिवार को 67 फीसदी वोटिंग हुई थी. 31 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें बीजेपी के पांच, कांग्रेस के तीन, जनता दल (सेकुलर) के दो और 21 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. कर्नाटक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी और जेडी(एस) उम्मीदवार अनिता कुमारस्वामी रामनगर सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वोटों की गिनती के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो, ये सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं.

बता दें, कर्नाटक की इन पांचों सीटों पर कुल 54.5 लाख वोटर हैं, जिनमें 27.2 लाख पुरुष और 27.3 लाख महिलाएं हैं. इनमें से करीब 36.5 लाख लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×