कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ सोमवार से लापता हैं. बताया जा रहा है कि मंगलुरु से लौटते वक्त नेत्रवती नदी के पास सिद्धार्थ लापता हो गए. उनके लापता होने के बाद पुलिस तलाशी में जुट गई है. नदी में भी गोताखोरों की टीम उतर चुकी है. एसएम कृष्णा के दामाद के लापता होने की खबर मिलते ही कई नेता भी उनके घर पहुंचे.
कार से टहलने के लिए उतरे
जानकारी के मुताबिक वीजी सिद्धार्थ रास्ते में अपनी कार से कुछ देर के लिए उतरे थे. जिसके बाद वो टलहते-टहलते कुछ आगे निकल गए. इसके बाद से उनका कुछ भी पता नहीं चला. उनका मोबाइल भी तभी से स्विच ऑफ है. पुलिस अब उनके मोबाइल की आखिरी लोकेशन का पता लगाने में जुटी है. इसके अलावा उनकी कॉल डीटेल्स भी खंगाली जा रही हैं.
बताया जा रहा है कि उनकी कार नदी के ऊपर बने एक ब्रिज के पास रुकी थी. जिसके बाद उनके नदी में कूदने की भी खबरें सामने आ रही हैं. पुलिस ने गोताखोरों की टीम को तलाशी अभियान में लगा दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को किसी ने सूचना दी कि एक शख्स नदी में कूदा है. जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया. सूचना के बाद पुलिस लगातार नेत्रवती नदी में कूदने वाले शख्स की तलाश में जुटी है.
ड्राइवर ने बताई कहानी
पुलिस के मुताबिक सिद्धार्थ ने अपने ड्राइवर को उल्लल ब्रिज की तरफ गाड़ी घुमाने को कहा था. ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि सिद्धार्थ मंगलुरु से उल्लल ब्रिज तक कार में ही थे. लेकिन ब्रिज के एक कोने पर पहुंचते ही उन्होंने कार रोकने को कहा. जिसके बाद वो कुछ दूर तक चलकर गए. ड्राइवर उनका इंतजार करता रहा, लेकिन वो नहीं लौटे. करीब तीन घंटे बाद ड्राइवर ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)