कर्नाटक राज्यसभा चुनाव (Karnataka Rajya Sabha Election) 2022 के नतीजे आ गए हैं. प्रदेश में शुक्रवार को राज्यसभा की 4 सीटों पर चुनाव हुए, जिसमें बीजेपी ने 3 पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस के खाते में एक सीट आई है. बीजेपी की तरफ से निर्मला सीतारमण, जिग्गेश और लहर सिंह सिरोया को जीत मिली है. कांग्रेस की तरफ से जयराम रमेश ने जीत दर्ज की है.
कर्नाटक राज्यसभा चुनाव की स्थिति
200 विधानसभा सदस्यों वाले कर्नाटक में 4 राज्यसभा सीटों पर चुनाव हुए. इस हिसाब से एक सीट के लिए 46 वोटों की जरूरत थी. बीजेपी ने यहां से निर्मला सीतारमण और जग्गेश को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन, ये चुनाव दिलचस्प तब हो गया जब बीजेपी ने तीसरे उम्मीदवार के तौर पर निवर्तमान एमएलसी लहर सिंह सिरोया को मैदान में उतार दिया था. इसके जवाब में कांग्रेस ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के अलावा कर्नाटक कांग्रेस के महासचिव मंसूर अली खान को उम्मीदवार के तौर पर खड़ा कर दिया था.
इसके बाद, JDS की तरफ से कुपेंद्र रेड्डी को मैदान में उतार दिया गया था. इस तरह कर्नाटक में चौथी सीट के लिए बीजेपी के लहर सिंह सिरोया, कांग्रेस के मंसूर अली खान और जेडीएस के कुपेंद्र रेड्डी के बीच टक्कर रही.
अगर कर्नाटक विधानसभा में सदस्यों की बात करें तो मौजूदा सदन में स्पीकर समेत बीजेपी के 120, कांग्रेस के 69, जेडीएस के 32 विधायक हैं. अन्य छोटे दलों के 4 विधायक हैं. संख्याबल के मुताबिक बीजेपी के 2 और कांग्रेस के एक उम्मीदवार को आसानी से जीत मिल सकती थी. चौथी सीट के लिए तीन पार्टियों में मुकाबला था.
अपने तीसरे उम्मीदवार के लिए बीजेपी के पास 28 अतिरिक्त वोट थे. वहीं, दूसरे उम्मीदवार के लिए कांग्रेस के पास 23 अतिरिक्त वोट थे. जबकि, जेडीएस उम्मीदवार को 32 वोट ही मिल सकते थे. लेकिन, चौथी सीट भी बीजेपी जीत कर राज्यसभा में सीटों की संख्या में एक और इजाफा कर लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)