ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक बजरंग दल मेंबर हत्याः 3 गिरफ्तार, मंत्री बोले- हिजाब विवाद से संबंध नहीं

कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने इस मामले को हिजाब विवाद से जोड़ा था

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोगा (Shivmogga) में तनाव की स्थिति बढ़ गई है. बजरंग दल (Bajrang Dal) के मेंबर की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन हो हुआ. कई वाहनों में आग लगा दी गई, पथ्थरबाजी की घटनाएं भी हुई हैं. इसे रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ गया.

दरअसल 20 फरवरी, रात 9 बजे बजरंग दल के 26 साल एक मेंबर हर्ष की कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी जिसके बाद इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस घटना के बाद ही कुछ लोग सड़क पर आ गए और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया और स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है.

राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "अब तक की जांच में हत्या और हिजाब विवाद के बीच कोई संबंध सामने नहीं आया है. हिजाब मुद्दे का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. यह अलग-अलग कारणों से हुआ है. शिवमोगा एक संवेदनशील शहर है."

साथ ही सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि पुलिस को इस संबंध में कुछ सबूत हाथ लगे हैं, जांच जारी है.

लेकिन कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार पर हिजाब विरोध पर की गई टिप्पणियों के साथ हत्या को उकसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "हर्ष मासूम था, मुस्लिम गुंडों ने उसकी हत्या की है. हाल ही में, डीके शिवकुमार ने दावा किया कि राष्ट्रीय ध्वज को भगवा ध्वज से बदल दिया गया था, और हिजाब के विरोध में सूरत के एक कारखाने से लगभग 50 लाख भगवा शॉल मंगवाए गए थे. उनके ये बयान देने के बाद गुंडागर्दी बढ़ गई."

0

वह एक पागल आदमी है- डीके शिवकुमार

ईश्वरप्पा की टिप्पणी का जवाब देते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि, "वह एक पागल आदमी है." उन्होंने कहा, "सिद्धारमैया ने कहा है कि उनकी जुबान और दिमाग के बीच कोई संबंध नहीं है. बीजेपी नेतृत्व को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए."

उन्होंने मांग करते हुए कहा, राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र को राज्य में कानून-व्यवस्था की विफलता पर पद इस्तीफा देना चाहिए.

एनडीटीवी के अनुसार, बजरंग दल के राज्य संयोजक रघु सकलेशपुर ने कहा है कि "वे मामले में पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं हैं. हर्ष एक सक्रिय मेंबर थे. हम जल्द ही फैसला लेंगे कि आगे क्या करना."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×