राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में चार कश्मीरी छात्रों की बुरी तरह पिटाई कर दी गई. इनमें से एक, कश्मीर के हंदवाड़ा के रहने वाले ताहिर मजीद को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
द वॉयर की रिपोर्ट के मुताबिक बिलाल अहमद, इश्फाक अहमद कुरैशी और मोहम्मद अली को हमले में छोटी चोटें आईं हैं. वहीं ताहिर माजिद गंभीर तौर पर घायल हैं.
किस बात पर शुरू हुई बहस
पुलिस के मुताबिक, एक कश्मीरी छात्र को यूनिवर्सिटी से गेट पास मिल गया, लेकिन बिहार के रहने वाले एक लड़के को नहीं मिल पाया. इसके चलते बहस शुरू हो गई. इसके बाद बिहार के छात्रों ने मिलकर रात में कश्मीरी छात्रों पर चाकू और रॉड से हमला कर दिया.
बिलाल अहमद ने द वॉयर को बताया, ‘बिहार के छात्रों ने बहुत बुरा बर्ताव किया. उन्होंने हमें आतंकवादी तक बुलाया.’
चार आरोपियों की गिरफ्तारी
रिपोर्ट में आगे बताया कि जब कश्मीरी छात्रों ने पुलिस स्टेशन के एसएचओ को आवेदन लिखा तो उन्होंने लेने से इंकार कर दिया. पर वो मौके पर आए और उन्होंने आरोपी छात्रों को पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी. चित्तौड़गढ़ के एसपी ने एसएचओ को पोस्ट से हटा दिया है. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन के प्रवक्ता नारिसर खुएहामी ने घटना को खेदजनक बताया. उन्होंने कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील भी की.
मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीर के रहने वाले करीब 30 छात्र पढ़ते हैं. पहले भी कई बार इन पर हमले की खबर सामने आई हैं. आर्टिकल 370 हटने के बाद राजस्थान में कश्मीरी छात्रों पर हमले की यह दूसरी घटना है.
पढ़ें ये भी: शिवसेना-कांग्रेस-NCP के साथ 165 विधायक: संजय राउत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)