ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल LG अॉफिस में, तो BJP नेता सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठे

बीजेपी के नेताओं के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के बागी एमएलए कपिल मिश्रा सीएम ऑफिस में धरने पर बैठ गए हैं.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में फिर से धरने की राजनीति शुरू हो गई है. एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके 3 मंत्री अपनी मांगों को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में तीसरे दिन भी धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं बीजेपी के नेताओं के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के बागी एमएलए कपिल मिश्रा सीएम ऑफिस में धरने पर बैठ गए हैं.

दरअसल, केजरीवाल, सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय उपराज्यपाल अनिल बैजल के आधिकारिक घर और कार्यालय राज निवास में धरना दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीजेपी के नेताओं के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के बागी एमएलए कपिल मिश्रा सीएम ऑफिस में धरने पर बैठ गए हैं.
उपराज्यपाल कार्यालय में मंत्रियों के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल धरने पर.
(फोटोः Twitter)

क्या है केजरीवाल की मांग?

केजरीवाल और उनके मंत्रियों की तीन मांगें हैं.

  • एलजी आईएएस अधिकारियों को हड़ताल खत्म करने का निर्देश दें.
  • चार महीनों से कामकाज रोककर बैठे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो
  • राशन की होम डिलीवरी की योजना को पास करें

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भूख हड़ताल पर

तीन दिनों से अपनी मांगों पर एलजी ऑफिस पर धरने पर बैठे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज से बेमियादी भूख हड़ताल शुरू कर दी है. वहीं सत्येंद्र जैन ने मंगलवार शाम से ही भूख हड़ताल पर हैं.

केजरीवाल ने बुधवार सुबह ट्वीट किया कि उनका संघर्ष जारी है.

उन्होंने कहा, दिल्ली के सभी लोगों को सुप्रभात. दिल्ली के विकास कार्यों में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए संघर्ष जारी है. हमारा दृढ़संकल्प हमारी मजबूती है.

0

सिसोदिया ने ट्वीट में कहा,

उपराज्यपाल के कार्यालय में उनका तीसरा दिन है और उन्हें वक्त नहीं मिला है कि आईएएस अफसरों की हड़ताल खत्म करने के आदेश दे सकें.यह दिखाता है कि यह सब उपराज्यपाल के इशारे पर हो रहा है.

बीजेपी भी बैठी धरना पर

दूसरी तरफ अब केजरीवाल के धरने को उनके खिलाफ इस्तेमाल करते हुए बीजेपी के एमएलए विजेंदर गुप्ता, सिरसा के साथ आप के बागी एमएलए कपिल मिश्रा ने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा,

ये दिल्ली का CM ऑफिस हैं, हम दिल्ली के CM केजरीवाल के वेटिंग रूम में बैठे हैं, हम यहां. “धरने” पर बैठे हैं. और हमारी तीन मांगे हैं. पहली, केजरीवाल नौटंकी बंद करें. दूसरी CM काम पर वापस लौटें और तीसरी दिल्ली की जनता को पानी दो

बीजेपी एमएलए विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट कर कहा है, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सदन मे पानी की कमी के मुद्दे पर जवाब मांगा तो हर बार मार्शलों से बाहर निकलवा दिया. मजबूर होकर CM अॉफिस पर धरने पर बैठे हें. लेकिन वो यहां से भी गायब हैं.”

LG ने धरने की आलोचना की

उपराज्यपाल कार्यालय ने धरने की आलोचना करते हुए कहा कि बगैर किसी कारण का यह प्रदर्शन हो रहा है.

बैजल के ऑफिस से जारी एक बयान में कहा गया कि उपराज्यपाल को अधिकारियों को समन भेजने और उनकी हड़ताल तुरंत खत्म कराने के निर्देश जारी के लिए धमकाया गया.

अरविंद केजरीवाल और उनके नेता लगातार ट्वीट कर उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलने की गुहार कर रहे हैं और अपनी मांगें पूरी करने की अपील कर रहे हैं. बावजूद इसके अभी तक एलजी ने अभी तक इस मसले पर कोई कदम नहीं उठाया है.

ये भी पढ़ें-

केजरीवाल ने मंत्रियों के साथ LG के दफ्तर में डाला डेरा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×