ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: फेसबुक और यूट्यूब पर चलेंगी केंद्रीय विद्यालय की क्लास  

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सुझाव पर दिया गया ध्यान

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सुझाव को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली क्षेत्र ने छठी से बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए सभी विषयों की ऑनलाइन क्लास शुरू करने के लिए फेसबुक और यूट्यूब पर आईडी बनाने की दिशा में पहल की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“सभी विषयों के लिए एक टाइम टेबल तैयार की गई और उसे व्हाट्सऐप स्कूल ग्रुप्स और यूट्यूब के माध्यम से छात्रों के साथ साझा किया गया. केवीएस दिल्ली क्षेत्र के प्रिंसिपलों को इन लाइव क्लासेज के बारे में विशिष्ट निर्देश दिए गए, जिन्होंने इसके बाद इन निर्देशों को शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ साझा किया. इन पाठों, कक्षाओं को विषय-वार देखने के लिए यूट्यूब पर विद्यार्थियों के लिए एक प्लेलिस्ट भी बनाई गई है.” 
-केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’  

छठी से आठवीं कक्षा के लिए ऑनलाइन लाइव क्लास सोमवार से

जहां एक ओर छठी से आठवीं कक्षा के लिए ऑनलाइन लाइव कक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं, वहीं केवीएस दिल्ली क्षेत्र ग्यारहवीं से बारहवीं कक्षा के लिए फेसबुक और यूट्यूब पर ऑनलाइन लाइव कक्षाएं पहले ही शुरू कर चुका है. कक्षाओं को संचालित करने के दो ही दिन के भीतर लगभग 90,000 व्यूज और 40,000 कॉमेंट्स प्राप्त हुए. दिल्ली क्षेत्र के यूट्यूब चैनल पर 13343 सब्सक्राइबर हैं. इन लाइव इंटरैक्टिव कक्षाओं को शुरू करने के लिए सभी विषयों और कक्षाओं के शिक्षकों की एक टीम को चुना गया.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को बच्चों के समय का फायदेमंद इस्तेमाल करने और अकादमिक कैलेंडर के साथ बराबरी बनाए रखने के उद्देश्य से डिजिटल प्लेटफॉर्मो का अधिकतम इस्तेमाल करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय देश के विद्यार्थियों की सुरक्षा और शैक्षणिक कल्याण सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध है.

(इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें- COVID19: अब ऑनलाइन होगी स्कूलों की पढ़ाई, हरियाणा सरकार का फरमान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×