ADVERTISEMENT

Kerala Karunya KR-390 Lottery: जारी हुए रिजल्ट, ये बने पहले विजेता

Karunya KR-390 Lottery: पहले विजेता को मिलेंगे 80 लाख रुपए 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENT

केरल लॉटरी आज Karunya KR-390 का रिजल्ट जारी कर चुका है. अगर आपने इस नंबर की लॉटरी का टिकट खरीदा है तो Kerala State Lottery की ऑफिशियल वेबसाइट keralalotteriesresults.in पर अपने टिकट नंबर का मिलान कर सकते हैं.

Kerala Lottery Karunya KR-390 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 3 से 4 बजे के बीच देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT

जानें किसने जीती कितनी रकम

  • पहले विजेता- KD 733747 (80 लाख)
  • दूसरे विजेता- KC 153727 (10 लाख)
  • तीसरे विजेता- KA 685564, KB 503972, KC 196925, KD 799771, KE 614428, KG 196043, KH 588015, KJ 827703, KK 863027, KL 606450 (एक लाख)
  • चौथे विजेता- 1296, 7815, 4216, 2980, 2641, 2313 1791 8012 9660 7792, 9030, 6924, 3905, 6825, 2770, 9922 (5 हजार)
  • कंसोलेशन प्राइज- KA 733747, KB 733747, KC 733747, KE 733747, KG 733747, KH 733747, KJ 733747, KK 733747, KL 733747 (8 हजार)

Kerala Karunya KR-390 Lottery में मिलने वाली रकम

  • पहले विजेता को आज 80 लाख रुपए दिए जाएंगे.
  • दूसरे विजेता को 10 लाख रुपए दिए जाते हैं.
  • तीसरे नंबर का इनाम एक लाख रुपए का है.
  • चौथा इनाम 5000 रुपए का है.
  • पांचवें इनाम की राशि 1000 रुपए है.
  • कंसोलेशन प्राइज भी है जिसकी राशि 8,000 रुपए है.
ADVERTISEMENT

Kerala State Lottery का आयोजन

केरल में हर दिन अलग-अलग नाम से लॉटरी का आयोजन किया जाता है और इनके इनाम की राशियां भी अलग-अलग होती हैं. बता दें कि जिसकी भी लॉटरी निकलती है, उसे सरकार को टैक्स भी देना पड़ता है. टैक्स 40 फीसदी कटता है.

Karunya KR-390 Lottery ड्रॉ का आयोजन Gorkhy Bhavan Auditorium में लॉटरी मशीन के जरिए किया जाएगा. ये लॉटरी केरल लॉटरी डिपार्टमेंट की ओर से चलाई जाती है.

ADVERTISEMENT

इस तरह Kerala Lottery की रकम का दावा

अगर पुरस्कार की राशि 5,000 रुपए से कम है, तो विजेता लॉटरी की किसी भी दुकान से अपने इनाम के रकम का दावा कर सकता हैं. अगर रकम 5000 रुपए से ज्यादा है, तो आप केरल के किसी भी सरकारी बैंक या सरकारी लॉटरी के दफ्तर में अपने आईडी प्रूफ के साथ दावा कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
×
×