ADVERTISEMENT

Kerala Win Win W-498 Lottery: रिजल्ट आउट, अपना नंबर यहां चेक करें

लकी ड्रॉ का आयोजन तिरुवनंतपुरम के श्री गोर्की भवन ऑडिटोरियम में लॉटरी मशीन के जरिए किया जाएगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENT

केरल लॉटरी डिपार्टमेंट की ओर से Kerala Win Win W-498 Lottery का रिजल्ट सोमवार शाम 4 बजे जारी किया गया. लॉटरी के सभी विजेताओं के नाम वेबसाइट पर घोषित कर दिए गए हैं. Kerala Lottery का परिणाम देखने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट www.keralalotteryresult.net पर विजिट कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

Kerala Win Win W-498 Lottery ड्रॉ का आयोजन तिरुवनंतपुरम के श्री गोर्की भवन ऑडिटोरियम में लॉटरी मशीन के जरिए किया गया. लॉटरी का बंपर प्राइज 65 लाख रुपए है. इसी तरह दूसरे प्राइज के लिए 10 लाख और तीसरे प्राइज के लिए 1 लाख रुपए की इनामी राशि है. इसके अलावा कन्सोलेशन प्राइज के तहत 8000, 5000, 2000, 1000, 500 और 100 रुपए के कई इनाम हैं. जहां एक टिकट की कीमत 30 रुपये है, तो वहीं पूरे टिकट बुक की कीमत 750 रुपये है.

Kerala Lottery Win Win के नंबर यहां देखें

इससे पहले शनिवार को Kerala Karunya KR-381 lottery का रिजल्ट घोषित किया गया था. इस लॉटरी के तहत 80 लाख रुपए का पहला बंपर इनाम लॉटरी टिकट नंबर KT 210733 ने जीता था.

अगर पुरस्कार की राशि 5,000 रुपये से कम है, तो विजेता लॉटरी की किसी भी दुकान से अपने इनाम के रकम का दावा कर सकता हैं. अगर रकम 5000 रुपये से ज्यादा है, तो आप केरल के किसी भी सरकारी बैंक या सरकारी लॉटरी के दफ्तर में अपने आईडी प्रूफ के साथ दावा कर सकते हैं.

केरल सरकार हर साल चार त्योहारों के लिए लॉटरी बंपर ड्रॉ का आयोजन करती है. इन त्योहारों के नाम है- ओणम, विशु, क्रिसमस और दशहरा. इसके अलावा केरल में हर दिन अलग-अलग नाम से लॉटरी निकाली जाती है. सप्‍ताह का हर दिन इसके लिए तय कर दिया गया है. ड्रॉ के जरिए निकाली जाने वाली लॉटरी में फर्स्ट विनर को लाखों रुपये का बंपर इनाम मिलता है.

बता दें कि केरल में राज्य सरकार की ओर से चलाए जाने वाले लॉटरी स्कीम कानूनी तौर पर वैध है. केरल में लॉटरी के जरिए कई लोग लाखों रुपए जीतने के सुनहरे मौके को भुनाने की कोशिश करते हैं.

Read In English: Kerala Win Win W-498 Lottery Results

Kerala Win Win W-498 Lottery ड्रॉ के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट www.keralalotteryresult.net पर शाम 4 बजे अपलोड कर दिए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
×
×