ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल ‘लव जिहाद’: हदिया ने SC में कहा, मुझे मेरे पति के पास जाने दो

हदिया ने अगस्त 2016 में इस्लाम धर्म अपना लिया था.  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • केरल लव जिहाद केस की अगली सुनवाई जनवरी में
  • मेरा पति मेरी पढ़ाई कराने में सक्षम, मुझे राज्य के खर्च पर नहीं पढ़ना: हदिया
  • हदिया की पढ़ाई कॉलेज में जारी रहे, हॉस्टल का इंतजाम हो: SC
  • मैं मुस्लिम हूं, मुझे मेरे पति के साथ रहना है: हदिया
  • हदिया ने अगस्त 2016 में इस्लाम धर्म अपना लिया था

केरल के चर्चित कथित लव जिहाद मामले में सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई जनवरी, 2018 में है. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने ये निर्देश दिया है कि हदिया को पढ़ाई पूरी करने के लिए कॉलेज भेजा जाए और हॉस्टल का इंतजाम हो. वहीं हदिया ने कोर्ट में कहा कि वो अपनी आजादी चाहती हैं.

पढ़ाई जारी रखना चाहती हूं: हदिया

चीफ जस्टिम दीपक मिश्रा ने हदिया से पूछा कि क्या वो अपनी पढ़ाई राज्य के खर्चे पर जारी रखना चाहती हैं. हदिया ने दो टूक जवाब दिया कि वो अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं लेकिन अपने पति के खर्च पर. उन्होंने दलील दी की जब मेरे पति मेरा खर्च उठा सकते हैं ऐसे में मैं राज्य के खर्चे पर पढ़ाई नहीं करना चाहती हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले हदिया ने कोच्चि एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि वो अपने मुस्लिम पति के साथ रहना चाहती है और उसका किसी ने जबरदस्ती धर्म परिवर्तन नहीं कराया है.

मैं एक मुस्लिम हूं, पति के पास जाना चाहती हूं, कोई मुझे धर्म बदलने के लिए दबाव में नहीं ले सकता.

हदिया को कड़ी सुरक्षा के बीच कोच्चि से दिल्ली लाया गया है. इससे पहले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर को हदिया के पिता को अपनी बेटी को 27 नवंबर को पेश करने के लिए कहा था.

बता दें कि इस शादी को केरल हाईकोर्ट ने लव जिहाद का मामला बताते हुए रद्द कर दिया था, और हदिया की कस्टडी उसके मां बाप को दे दी थी. अपनी शादी बचाने के लिए हदिया के पति शाफीन ने सुप्रीम कोर्ट में फैसले को चुनौती दी थी.

जब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने सवाल उठाया था कि कैसे किसी बालिग को उसकी मर्जी के बिना कस्टडी में रखा जा सकता है.

इस मामले में आज हुई सुनवाई?

सुप्रीम कोर्ट में हदिया के पिता की उस याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें वो अपनी बेटी की मुस्लिम युवक से शादी का विरोध करते हुए लव जिहाद बता रहे हैं.

वहीं कोर्ट ने पिछली सुनवाई के वक्त कहा था,

इस मामले की सुनवाई से पहले अदालत हदिया से उसका पक्ष जानना चाहेगी कि क्या उसने अपनी सहमति से धर्म परिवर्तन और निकाह किया था.

हदिया के पिता का आरोप है कि हदिया का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया गया है, उसका पति शाफीन कट्टर मानसिकता का है और उसके आतंकवादी संगठन ISIS से रिश्ते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब किया हदिया ने इस्लाम कबूल?

हदिया ने अगस्त 2016 में इस्लाम धर्म अपना लिया था. हादिया ने मुस्लिम शख्स शाफीन जहां से दिसंबर 2016 में निकाह किया था. शाफीन मस्कट की एक कंपनी में मैनेजर था. दोनों की शादी की खबर मिलने के बाद हदिया के पिता हाई कोर्ट पहुंच गए. 21 दिसंबर, 2016 को हदिया पति के साथ हाईकोर्ट के सामने आई. लेकिन कोर्ट ने उसे हॉस्टल भेज दिया. 24 मई, 2017 को हाईकोर्ट ने शादी खारिज कर दी. उसके पति ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. कोर्ट ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को जांच के आदेश दिए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×