ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया के सबसे छोटे शख्स खगेंद्र थापा का निधन, लगभग 2 फीट थी हाइट

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना दर्ज तका चुके नेपाल के थापा 67.08 सेंटीमीटर (2 फीट 2.41 इंच) लंबे थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया के सबसे छोटे व्यक्ति का खिताब जीतने वाले नेपाल के खगेंद्र थापा मागर का 27 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना दर्ज तका चुके नेपाल के थापा 67.08 सेंटीमीटर (2 फीट 2.41 इंच) लंबे थे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खगेंद्र थापा मगर फाउंडेशन के चेयरमैन मिनबहादुर राणा ने ये जानकारी देते हुए बताया कि खगेंद्र निमोनिया से पीड़ित थे और पोखरा के मणिपाल अस्पातल में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार तीन बजे उनका निधन हो गया.

खगेंद्र की लंबाई 67 सेंटीमीटर थी. उनका वजन 6 किलो था. साल 2010 में उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे छोटे आदमी के खिताब से नवाजा गया था. 

खगेंद्र का ये खिताब एक साल बाद छिन गया था. उनके बाद ये खिताब फिलीपींस के जनरे बालाविंग ने जिता जिनकी लंबाई 59.93 सेंटीमीटर थी और वजन 5 किलो था. खगेंद्र का जन्म 14 अक्टूबर 1992 में पोखरा में हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×