गणतंत्र दिवस के मौके पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. इसे ‘किसान गणतंत्र परेड’ नाम दिया गया है. ट्रैक्टर रैली के लिए किसानों को दिल्ली में तीन रूटों पर इजाजत मिली है, जिसमें सिंघु रूट, टिकरी रूट और गाजीपुर रूट शामिल है. हालांकि, किसान प्रदर्शनकारी रूट को तोड़ते हुए सेंट्रल दिल्ली और पुरानी दिल्ली जैसे इलाकों में भी घुस आए. आईटीओ पर प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी. वहीं, कई प्रदर्शनकारी किसान ट्रैक्टर लेकर लाल किले तक पहुंच गए और वहां निशान साहिब का झंडा भी फहराया.
किसान रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने अब तक 22 FIR दर्ज की हैं. पुलिस ने बताया है कि हमले में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हुई हैं.
नये केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सभी फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले दो महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
हरियाणा के कई इलाकों में इंटरनेट बंद
हरियाणा सरकार ने सोनीपत, पलवल और झज्जर में इंटरने और एसएमएस सेवा को अब 28 दिसंबर शाम 5 बजे तक बढ़ाने का ऐलान किया है.
कांग्रेस देश में अशांति चाहती है- बीजेपी
किसानों की रैली में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, "कांग्रेस हताश और निराश है, चुनाव में हार रहे हैं, कम्यूनिस्टों की भी वही हालत है. इसलिए पश्चिम बंगाल में नई दोस्ती का रिश्ता ढूंढ रहे हैं. कांग्रेस किसी भी तरह से देश में अशांति फैलाना चाहती है."
किसान संगठनों ने छोड़ा आंदोलन
किसान आंदोलन से दो संगठनों ने अलग होने का ऐलान किया है. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता सरदार वीएम सिंह ने कहा कि हिंसा के बाद वो अब आंदोलन को यहीं खत्म कर रहे हैं. इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप ने भी आंदोलन से पैर पीछे खींच लिए हैं.
4 बजे किसानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस
ऑल इंडिया किसान संघर्ष कोऑर्डिनेशन कमेटी के सरदार वीएम सिंह ने कहा कि, हम यहां एमएसपी के लिए आए हैं, उपद्रव फैलाने नहीं. ये काफी शर्मनाक है. हमें देखना होगा कि उन लोगों से निपटकर कैसे आगे बढ़ा जाए जो आंदोलन को तोड़ना चाहते हैं. 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.