ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 Vs 2014: मोदी शपथ ग्रहण में समय से लेकर मेहमान तक 5 अंतर दिखे

साल 2014 के शपथ ग्रहण में 4 हजार मेहमान हुए थे शामिल, इस बार ये आंकड़ा 8 हजार का था.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. पीएम मोदी और नए कैबिनेट मंत्रियों की शपथ के लिए राष्ट्रपति भवन में 2014 के मुकाबले और भी भव्य आयोजन किया गया. चाहे मेहमानों की संख्या की बात हो या शपथ ग्रहण के समय की 2014 के मुकाबले 2019 का शपथ ग्रहण कई मामलों में अलग था.

2014 से 2019 का शपथ ग्रहण समारोह कितना अलग था, यहां हम आपको पांच बड़े अंतर बता रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. शपथ ग्रहण में 8 हजार मेहमान हुए शामिल

गुरुवार को हुए पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह के लिए देशभर से 8 हजार लोगों को बुलाया गया था. साल 2014 में हुए शपथ ग्रहण में इसके आधे यानी के 4 हजार मेहमानों को बुलाया गया था.

2. पिछली बार 46 तो इस बार 58 मंत्रियों ने ली शपथ

गुरुवार को हुए शपथ ग्रहण में पिछली बार के मुकाबले 12 ज्यादा मंत्रियों ने शपथ ली है. साल 2014 में हुए शपथ ग्रहण में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं को मिला कर कुल 46 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी, जिसमें 24 कैबिनेट, 12 राज्यमंत्री और 10 स्वतंत्र प्रभार मंत्री बने थे.

वहीं इस बार पीएम मोदी समेत कुल 58 नेताओं ने शपथ ली है. जिसमें 24 कैबिनेट, 24 राज्यमंत्री औप 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्री बने हैं.

2. मोदी को 2014 में प्रणब और 2019 में कोविंद ने दिलाई शपथ

साल 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे. उस वक्त उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई थी.

2019 में नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. इस बार उन्हें मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शपथ दिलाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. पिछली बार सार्क और इस बार बिम्सटेक नेता हुए शामिल

पीएम मोदी के पहले कार्यकाल के लिए जो शपथ ग्रहण समारोह हुआ था उसमें दक्षिण एशियाई देशों के समूह ‘सार्क’ के नेताओं को बुलाया गया था. वहीं इस बार बिम्सटेक नेताओं को बुलाया गया था. इस बार जो देश नदाराद रहा वो है पाकिस्तान. पाकिस्तान सार्क देशों का सदस्य होने की वजह से पिछली बार सम्मिलित हुआ था और उस वक्त के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पीएम मोदी के शपथ ग्रहण का हिस्सा बने थे.

पुलवामा हमले और बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी तल्खियों के कारण भी ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान को न्योता नहीं दिया गया.

इनके अलावा मॉरिशस और किर्गिस्तान के राष्ट्र प्रमुख भी पीएम मोदी के शपथग्रहण का हिस्सा बने.

5. शपथ ग्रहण की टाइमिंग

साल 2014 में हुए शपथ ग्रहण का समय शाम 6 बजे से था, जबकी 2019 वाले शपथ ग्रहण की टाइमिंग शाम 7 बजे से तय की गई थी. वहीं गुरुवार को हुआ शपथ ग्रहण 2 घंटे चला. इस बार शपथ की टाइमिंग बदलने के पीछे दिल्ली में बढ़ती गर्मी को बताया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×