कोझिकोड में भयानक विमान हादसे (Air India Crash) में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. मालाबार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (MIMS) ने एक मृतक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है. अब, जब विमान के एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, तब हादसे से मची अफरा-तफरी में बाकी यात्रियों और उन्हें सुरक्षित निकालने वाले राहत कर्मियों में भी संक्रमण फैलने का डर बढ़ गया है.
बता दें हादसे का शिकार बना विमान IX-1344 वंदे भारत मिशन के तहत सऊदी अरब से यात्रियों को भारत ला रहा था. भारत आने के बाद इन सभी यात्रियों को नियमानुसार कोरोना जांच होनी थी और इन्हें जरूरी क्वारंटीन में रखा जाना था.
इस बीच केरल की स्वास्थ्यमंत्री ने सभी राहतकर्मियों के खुद को सेल्फ क्वारंटीन करने निर्देश दिया है. सभी राहतकर्मियों की एहतियातन कोरोना जांच भी की जाएगी. वहीं घटना में मारे गए सभी लोगों की भी जांच की जाएगी.
घटना के बाद सभी यात्रियों को कोझिकोड और मामल्लपुरम के अस्पातलों में भर्ती करवाया गया था. फिलहाल 127 यात्रियों का इलाज जारी है. करीब 41 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
MIMS में इलाज के लिए कुल 39 लोगों को लाया गया था. इनमें दोनों मृत पायलट भी शामिल थे. अस्पताल में लाए जाने वाले लोगों में चार लोग जान गंवा चुके हैं. इनमें से दो पायलट समेत तीन लोगों को मृत ही लाया गया था. बाद में एक और व्यक्ति की जान चली गई.
शुक्रवार शाम को हुआ हादसा
बता दें शुक्रवार शाम करीब सात बजकर बीस मिनट पर लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट-IX-1344 टेबल टॉप रनवे पर फिसलकर खाई में गिर गई. घटना में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें विमान के दोनों पायलट- दीपक वशिष्ठ साठे और अखिलेश कुमार शर्मा भी शामिल हैं.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एक अधिकारी ने बताया, "कई घंटो से बारिश हो रही थी. फ्लाइट ने एयरपोर्ट के आसपास दो चक्कर लगाए और इसके बाद लैंडिंग की कोशिश की थी. हमने तुरंत स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत कार्य शुरू कर दिए थे."
घटना इतनी भयावह थी कि पूरा विमान दो हिस्सों में टूट गया. गनीमत रही की विमान में आग नहीं लगी, वरना नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था.
पढ़ें ये भी: कोझिकोड: विमान हादसे में 21 की मौत, दोनों पायलट ने गंवाई जान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)