ADVERTISEMENTREMOVE AD

मथुरा के थे केरल हादसे में मारे गए दूसरे पायलट, बनने वाले थे पिता

कारीपुर एयरपोर्ट पर 7 अगस्त को एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया

Updated
भारत
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: विशाल कुमार

केरल में कोझिकोड के पास कारीपुर एयरपोर्ट पर 7 अगस्त को एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 2 पायलट समेत 18 लोगों की जान चली गई.

हादसे में जान गंवाने वाले को-पायलट अखिलेश शर्मा उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले थे. अखिलेश साल 2017 में एयर इंडिया में पायलट के तौर पर नियुक्त हुए थे. वह मथुरा के एक व्यापारी तुलसीराम शर्मा के बड़े बेटे थे.

0
दिसंबर 2018 में अखिलेश की शादी हुई थी, उनकी पत्नी अभी गर्भवती हैं. माता-पिता और पत्नी के अलावा अखिलेश के परिवार में उनके दो भाई और एक बहन भी हैं.

परिजनों का कहना है कि अखिलेश कोरोना लॉकडाउन से पहले घर आए थे.

एयर इंडिया एक्सप्रेस का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वो दुबई से वंदे भारत मिशन के तहत लोगों को लेकर आ रहा था. हादसे में पायलट कैप्टन दीपक वी. साठे की मौत के बाद उत्तर पूर्व मुंबई के पवई उपनगर में भी मातम पसर गया है. कैप्टन साठे (58) पवई स्थित जलवायु बिल्डिंग के निवासी थे.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, वायु सेना के पुरस्कार विजेता पूर्व अधिकारी कैप्टन साठे का 30 सालों का लंबा और दुर्घटनामुक्त उड़ान रिकॉर्ड रहा, जिसमें से लगभग 18 साल उन्होंने एयर इंडिया को दिए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×