ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद में कन्हैया पर युवक ने फेंकी चप्पल, हिरासत में लिया गया

चप्पल फेंकने वाले युवक ने कहा अफज़ल समर्थक के साथ नहीं साझा करेंगे मंच. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोहित वेमुला के मुद्द के समर्थन में हैदराबाद गए जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर गुरुवार को एक बैठक के दौरान एक युवक ने चप्पल फेंकी. सुंदराय विज्ञान केंद्रम में संवैधानिक अधिकार विषय पर आयोजित सेमिनार के दौरान कन्हैया जैसे ही अपने विचार रखने के लिए उठे, उनके खिलाफ नारे लगाते एक युवक ने उन पर चप्पल फेंक दी.

चप्पल हालांकि कन्हैया को नहीं लगी. चप्पल फेंकने वाला युवा श्रोताओं के बीच बैठा था. उस युवक ने कहा कि आखिर अफजल गुरू जैसे आतंकवादी का समर्थन करने वाले कन्हैया को यहां मंच साझा क्यों करने दिया गया.

ऑल इंडिया स्टुडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं और दर्शकों में शामिल कुछ लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी लेकिन कन्हैया ने उस युवक की पिटाई नहीं करने की अपील की.

कन्हैंया ने कहा कि इन सब बातों से उसे न तो फर्क पड़ता है ना ही डर लगता है.

कुछ भी कर लो हम डरने वाले नहीं हैं. एक दिन उन्हें समझ आएगा कि वो ख़ुद पर ही चप्पल उछाल रहे हैं.
कन्हैया कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय

पुलिस ने बीच-बचाव किया और उस युवक को हिरासत में ले लिया. उसके साथ आए एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया गया है. दोनों की पहचान नहीं हो सकी है.

इन्हें गौरक्षा दल का सदस्य बताया जा रहा है.

कल भी कन्हैया को विरोध का सामना करना पड़ा. बुधवार को जब कन्हैंया हैदराबाद यूनिवर्सिटी पहुंचे, तो उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया गया.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने कन्हैया को अंदर जाने से नहीं रोका. वे खुद ही यूनिवर्सिटी के दरवाजे पर छात्रों को संबोधित करने के बाद वापस चले गए.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×