ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्र है ICJ ने जाधव को बरी नहीं किया, वो पाक का गुनहगार है- इमरान

पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी. Live Updates के लिए क्लिक करें.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कुलभूषण जाधव मामले में भारत को बड़ी जीत मिली है. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने उनकी फांसी की सजा को सस्पेंड कर दिया है साथ ही उन्हें काउंसलर एक्सेस देने को कहा है. पाकिस्तान ने जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी.

इससे पहले भारत ने अंतरराष्‍ट्रीय कोर्ट में अपील की थी और 9 मई 2017 को जाधव की फांसी पर रोक लगा दी थी. इस Live Blog में कुलभूषण जाधव के केस से जुड़े सभी अपडेट आपको मिलते रहेंगे.

Kulbhushan Jadhav News Live Updates in Hindi

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

10:05 AM , 18 Jul

इमरान खान ने किया ट्वीट, जाधव को बताया दोषी

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कुलभूषण जाधव पर आईसीजे के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, कमांडर कुलभूषण जाधव को बरी न करने, छोड़ने और वापस न भेजने वाले आईसीजे के फैसले का स्वागत करता हूं. वह पाकिस्तान के लोगों के साथ अपराध के लिए दोषी है. पाकिस्तान कानून के तहत आगे की कार्रवाई करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:34 PM , 17 Jul

आईसीजे में पाकिस्तान की हार हुई: हरीश साल्वे

कुलभूषण जाधव केस की पैरवी करने वाले देश के जाने-माने वकील हरीश साल्वे ने कहा है कि आईसीजे में पाकिस्तान की हार हुई है. उन्होंने कहा, इंटरनेशनल कोर्ट ने माना है कि पाकिस्तान ने वियना कन्वेंशन का उल्लंघन किया है. कोर्ट ने ये भी माना कि पाकिस्तान ने काउंसर एक्सेस का भी विरोध किया.

9:21 PM , 17 Jul

कुलभूषण जाधव पर ICJ के फैसले के बाद एडवोकेट हरीश साल्वे ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

8:36 PM , 17 Jul

पीएम मोदी ने ICJ फैसले का किया स्वागत

कुलभूषण जाधव के फैसले पर पीएम मोदी ने कहा, "हम आईसीजे के फैसले का स्वागत करते हैं. सत्य और न्याय की जीत हुई. तथ्यों के गहन अध्ययन के आधार पर फैसले के लिए आईसीजे को बधाई. मुझे यकीन है कि जाधव को न्याय मिलेगा. हमारी सरकार हमेशा हर भारतीय की सुरक्षा और कल्याण के लिए काम करेगी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 17 Jul 2019, 12:08 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×