ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kulgam Encounter Update: भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को किया ढेर

भारतीय सेना और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के बीच कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में मुठभेड़ हुई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर (J&K) के कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद संगठन के हैं.

पुलिस ने कहा कि कुलगाम के मिरहमा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में कुलगाम पुलिस द्वारा जुटाए गए खास इनपुट के आधार पर कुलगाम पुलिस और सेना द्वारा एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया.

तलाशी अभियान के दौरान, जैसे ही तलाशी दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया, जिससे मुठभेड़ हुई.

पुलिस ने कहा कि आगामी मुठभेड़ में, अब तक जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिए गए हैं.

मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. बरामद सभी सामग्रियों को आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है.

पुलिस ने कहा कि बाद में, सीआरपीएफ की एक टीम भी अभियान में शामिल हो गई. सभी नागरिकों को आस-पास के घरों से निकाल लिया गया है और घेराबंदी को मजबूत कर दिया गया है. अभी ऑपरेशन जारी है.

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×