ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘अडिग विश्वास’ न AAP छोड़ेंगे, न माफी मांगेंगे, पद की हसरत भी नहीं

बयान देते देते भावुक भी हो गए कुमार विश्वास

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास पर पार्टी के साथ विश्वासघात का आरोप लगा था. अब कुमार विश्वास ने भावुक होते हुए कहा है कि इस मामले पर वह किसी से माफी नहीं मांगेंगे और पार्टी भी छोड़कर नहीं जाएंगे.

कुमार विश्वास ने कहा, "दूसरी पार्टी से आए एक MLA अमानतुल्ला खान ने मुझ पर विश्वासघात का आरोप लगाया है. अमानतुल्ला सिर्फ एक मुखौटा है, यह मेरे खिलाफ बड़ी साजिश है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैं पार्टियों की गलतियों पर चुप नहीं बैठूंगा. देशहित में आवाज बुलंद करूंगा, अगर पार्टी नाराज होती है, तो भी आवाज उठाता रहूंगा.
कुमार विश्वास, आम आदमी पार्टी नेता

सीएम या डिप्टी सीएम नहीं बनना

अपने बयान में कुमार ने पार्टी का अध्यक्ष या भविष्य में दिल्ली का सीएम और डिप्टी सीएम नहीं बनने की इच्छा भी जाहिर की. उन्होंने कहा, मुझे जीवन में न कभी दिल्ली का सीएम बनना है न ही डिप्टी सीएम बनना है और न ही पार्टी अध्यक्ष बनने की चाहत है.

कुमार ने पार्टी से अपने कार्यकर्ताओं को न निकालने का आग्रह भी किया है. इसके अलावा कुमार ने मंगलवार रात फाइनल फैसला सुनाने की बात भी कही है.

क्या है मामला ?

आम आदमी पार्टी के दिल्ली एमसीडी चुनाव हारने के बाद से ही पार्टी में घमासान मचा हुआ है. विधायक अमानतुल्ला खान ने कुमार विश्वास पर आरोप लगाया था कि वो बीजेपी के साथ मिले हुए हैं और पार्टी को तोड़ने की कोशिश भी कर रहे हैं. अपनी इसी बात पर अड़े रहते हुए सोमवार को उन्होंने PAC की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

इससे पहले आप दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे, पजांब प्रभारी संजय सिंह और सह प्रभारी दुर्गेश ने सीएम केजरीवाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.

ये भी पढ़ें- कुमार विश्वास पर AAP को तोड़ने का आरोप, केजरीवाल- ‘वो मेरा भाई है’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×