ADVERTISEMENTREMOVE AD

इनकार से इकरार तक: कोहली-कुंबले के ‘ब्रेकअप’ के 5 स्टेज

जून, 2013 में जंबो यानी अपने अनिल कुंबले टीम इंडिया के कोच बने

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जून, 2016 में जंबो यानी अपने अनिल कुंबले टीम इंडिया के कोच बने. ये शुरुआत थी दो अग्रेसिव लोगों के बीच के 'लव अफेयर' की.



जून, 2013 में जंबो यानी अपने अनिल कुंबले टीम इंडिया के कोच बने
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए मेंटर के साथ वेस्टइंडीज से सीरीज खेलने के लिए निकल पड़ी. एक साल तक हर चीज नॉर्मल और आसानी से चलती दिख रही थी. 'अनिल भाई' विराट के एग्रेसन को समझ रहे थे, वो सभी खिलाड़ियों पर ध्यान दे रहे थे. वहीं खिलाड़ी भी अनिल भाई की इज्जत करते रहे.

एक साल बाद, BCCI ने टीम इंडिया के हेड कोच के एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया. ये वही दिन था जब टीम इंडिया, चैंपियंस ट्रॉफी में अपना टाइटल बचाने के लिए इंग्लैंड रवाना हुई थी.

ये फिल्मों के डिस्कलेमर की तरह सिर्फ एक 'संयोग' ही था.



जून, 2013 में जंबो यानी अपने अनिल कुंबले टीम इंडिया के कोच बने

अब कप्तान कोहली और कोच कुंबले के बीच विवाद की खबरें आनी शुरू हो गई थीं. ऐसे में जब सार्वजनिक तौर पर कोच-कप्तान के बीच सबकुछ बहुत अच्छा चलता दिख रहा था, तब हालात ये थें कि बेडरूम (ड्रेसिंग रूम) में मामला उल्टा ही था. कोहली-कुंबले के रिश्तों की दरार टूट तक पहुंचने वाली थी.

तब, कुंबले और कोहली- जैसे हर एक्स-लवर्स की तरह, दुख के 5 स्टेज से गुजरे



जून, 2013 में जंबो यानी अपने अनिल कुंबले टीम इंडिया के कोच बने
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इनकार

एक दिलजले (या शायद नहीं) की तरह विराट ने अपनी भावनाओं को सार्वजनिक नहीं किया. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले विराट ने कहा कि उनके और कुंबले के बीच 'कोई दिक्कत' नहीं है, इस 'अफवाह' को मीडिया ने फैलाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुस्सा

ब्रेक-अप के इस दौर में विराट कोहली ने कुंबले के स्वागत वाले ट्वीट को डिलीज कर दिया था. ये ट्वीट उन्होंने कुंबले के कप्तान बनने के समय किया था.



जून, 2013 में जंबो यानी अपने अनिल कुंबले टीम इंडिया के कोच बने
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सौदेबाजी'

जब से इस कपल के टूटने की खबरें सामने आईं, कुंबले-कोहली के आसपास का हर शख्स उन्हें मनाने में जुट गया. ऐसे में विवाद की खबर मिलते ही, कोहली-कुंबले की काउंसलिग का जिम्मा BCCI ने संभाल लिया.



जून, 2013 में जंबो यानी अपने अनिल कुंबले टीम इंडिया के कोच बने
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिप्रेशन

20 जून को तलाक के पेपर पर साइन हो गया!

एक साल पहले जो रिश्ता बना था वो टूट गया. अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया. हालात ये है कि इस्तीफे की वजह के पीछे कुंबले के ‘लवर’ यानी कोहली का ही नाम सामने आया.



जून, 2013 में जंबो यानी अपने अनिल कुंबले टीम इंडिया के कोच बने
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इकरार

अब दोनों के पास आगे बढ़ने के अलावा कोई भी चारा नहीं रह गया. विराट कोहली ने 'ड्रेसिंग रूम' के अंदर की बात को बताने से इनकार कर दिया. साथ ही विराट ने लगे हाथ अनिल कुंबले के सम्मान में ‘दो शब्द’ भी बोल दिए.

विराट ने कहा था, ‘’टीम अनिल कुंबले के फैसले का सम्मान करती है.’’

और जहां तक BCCI की बात है, उसने ये सीख लिया कि किसी भी नए कोच को तैनात करने से पहले कोहली से पूछ लेना 'बेहतर' होगा. क्योंकि...कैप्टन का फैसल 'सर आंखों पर'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×