पत्रकार अर्नब गोस्वामी से प्लेन में सवाल जवाब की घटना के बाद इंडिगो समेत चार एयरलाइंस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा पर बैन लगा रखा है. एयरलाइंस के इस फैसले का कई लोग विरोध कर रहे हैं. फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के बाद अब एक्टिविस्ट प्रिया पिल्लई भी कामरा के समर्थन में आ चुकी हैं, और उन्होंने अपने साथियों के साथ इंडिगो के विमान में ही कामरा के समर्थन में प्लेकार्ड दिखाकर अपना विरोध जताया.
प्रिया पिल्लई ने अपने साथियों के साथ गुरुवार को वाराणसी-दिल्ली इंडिगो की उड़ान में सवार हुई थीं. तब ही पिल्लई अपने साथी मेधा कपूर, देबयान गुप्ता प्लेकार्ड लेकर खड़े हो गए. प्लेकार्ड में लिखा था,
“कुणाल कामरा को बैन करने के फैसले पर हम इंडिगो की निंदा करते हैं. आप तोड़ते हो हम और गुना ज्यादा बढ़ेंगे का भी संदेश उसपर लिखा था. #YouDivideWeMultiply हैश टैग का इस्तेमाल किया गया है.
द टेलीग्राफ के मुताबिक जब वे लोग थोड़ी देर के लिए खड़े हुए, इंडिगो के सुरक्षा ग्राउंड स्टाफ ने अंदर जाकर उन्हें अपनी सीट लेने के लिए कहा, फिर वो सब अपनी सीट पर बैठ गएं. इंडिगो के सूत्रों ने इस विरोध प्रदर्शन को "शांतिपूर्ण" बताया.
पिल्लई ने बाद में कहा कि कुछ यात्री सहायक थे जबकि कुछ को लगा कि यह दिशा निर्देशों के खिलाफ है.
बता दें कि अनुराग कश्यप ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के सपोर्ट में इंडिगो एयरलाइंस को बायकॉट करने का फैसला लिया है.
क्या है पूरा मामला?
कुणाल कामरा ने 28 जनवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो इंडिगो फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी पर लगातार कटाक्ष करते नजर आ रहे थे. ट्वीट में लिखा था, 'फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी से मिला और उन्हें जर्नलिज्म पर बातें कही. वो बस मुझे लगातार मानसिक तौर पर अस्थिर बताते रहे और फिर थोड़ी देर बाद सीट पर वापस आने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था.' वीडियो में कामरा ने कहा कि ऐसा उन्होंने रोहित वेमुला के लिए किया.
कुणाल के इस बर्ताव के लिए 4 एयरलाइंस ने उनपर बैन लगा दिया है. कामरा पर जहां इंडिगो ने 6 महीने का बैन लगाया है, वहीं एयर इंडिया, गो एयर और स्पाइस जेट ने अगले नोटिस तक के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. कामरा पर ये कार्रवाई नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के उस ट्वीट के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने बाकी एयरलाइंस से ऐसे बर्ताव के खिलाफ एक्शन लेने को कहा था.
हालांकि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अब कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया है. कामरा ने इंडिगो एयरलाइन को अपने सस्पेंशन के खिलाफ एक लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें पच्चीस लाख के मुआवजे की मांग भी की गई है. उन्होंने इंडिगो से अपने सस्पेंश को तुरंत खत्म करने को भी कहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)