ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू यादव कुत्तों से परेशान,जेल अथॉरिटी से वॉर्ड बदलने की गुजारिश 

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रांची के एक अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, और ऐसी खबर है कि वहां वो कुत्ते और मच्छरों से डर रहे हैं.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद इस वक्त रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती हैं. लालू के करीबी और आरजेडी विधायक भोला यादव ने रविवार को कहा कि लालू प्रसाद अस्पताल में कुत्तों के भौंकने से परेशान हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया कि, “कुत्तों के भौंकने से परेशान लालू यादव ने अपना वॉर्ड बदलने की गुजारिश की है. उनकी मांग जेल अथॉरिटी को बता दी गई है. हमने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को लिखा है कि वो यहां से कुत्तों के हटाएं”

0

लालू की शिकायत है कि कुत्तों के भौंकने की वजह से रात में उनकी नींद बार-बार टूट जाती है. उन्होंने रिम्स के नए बने पेइंग वॉर्ड में खुद को शिफ्ट करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मच्छर भी हैं, जिससे उन्हें डेंगू का भय बना रहता है.

इस खबर के मीडिया में आने के बाद जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार को तंज कसते हुए ट्वीट किया, "अब देखिए. अभी तक तो अदालत से ही बाहर रहने का गुहार लगा रहे थे, अब 'कुत्ता' और 'मच्छर' से भी डर लगने लगा. महोदय, आपके राज में बिहार की जनता भी बहुत डरी हुई थी. कहावत है न 'बोए पेड़ बबूल का तो आम कहां से होए"

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव
चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं लालू प्रसाद यादव
(फोटो: ANI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह लालू की जमानत बढ़ाए जाने की याचिका ठुकरा दिए जाने के बाद उन्हें फिर से जेल जाना पड़ा था. हालांकि, बाद में उन्हें इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×