ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू यादव को 6 हफ्ते की राहत, 16 अगस्त तक नहीं जाना होगा जेल

17 अगस्त तक बढ़ी जमानत अवधि

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी अध्‍यक्ष लालू यादव को रांची हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उनकी खराब सेहत को देखते हुए जमानत अ‍वधि छह हफ्तों के लिए बढ़ा दी है. लालू यादव की ओर से प्रोविजनल जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी. बता दें लालू यादव पिछले छह हफ्तों से मेडिकल ग्राउंड पर जमानत पर चल रहे हैं.

झारखंड हाई कोर्ट ने लालू यादव के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उनकी जमानत अवधि बढ़ाई है. लालू यादव फिलहाल स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. फिलहाल, वह मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में अपना इलाज करा रहे हैं. इससे पहले वह रांची के रिम्स और दिल्ली के एम्स में भी इलाज के लिए भर्ती रह चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

17 अगस्त तक बढ़ी जमानत अवधि

लालू के वकील ने कोर्ट को बताया कि लालू का बीती 24 जून को मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में ऑपरेशन हुआ है, जिसकी रिकवरी में कम से कम तीन महीने का वक्त लगेगा. इसके बाद लालू के वाल्व और क्रोनिक किडनी का इलाज होना है.

कोर्ट में वकील ने बताया कि लालू को हर रोज 70 यूनिट इंसुलिन के अलावा दूसरी दवाइयां दी जा रही हैं. लालू की ओर से 4 महीने तक जमानत की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की गई. इस पर कोर्ट ने लालू की जमानत अवधि 17 अगस्त तक बढ़ा दी है.

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अगली सुनवाई के दौरान लालू की मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की जाए.

बता दें लालू यादव हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, किडनी, हार्ट की समस्या सहित कई अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं. फिलहाल, वह मेडिकल ग्राउंड पर जमानत पर हैं. लालू यादव को पिछले साल 23 दिसंबर को चारा घोटाले में सजा हुई थी. इसके बाद उन्हें चारा घोटाले के दो और मामले में दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई गई.

ये भी पढ़ें-

लालू के लाल तेजप्रताप अब एक्टिंग करेंगे, रुद्रा‘अवतार’ बनेंगे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×