आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी तस्वीरों और वीडियो के लिए भी खासा जाने जाते हैं. कभी भगवान शिव के भेष में तो कभी कृष्ण के भेष में तो कभी साधु-संन्यासी की वेशभूषा में वो नजर आते रहते हैं. सावन का महीने में उन्होंने दो और तस्वीरें जारी की हैं. खुले हुए बाल, शरीर पर चंदन और गले में कई रूद्राक्ष की मालाओं के साथ वो पोज देते नजर आए.
तेज प्रताप यादव अपने ‘बागी’ तेवर के लिए भी जाने जाते हैं. लोकसभा चुनाव के वक्त वो अपनी ही पार्टी आरजेडी पर भड़के-भड़के दिख रहे थे. पार्टी के कुछ नेताओं पर उन्होंने आरोप लगाया था कि वो उन्हें साइडलाइन करने की कोशिश कर रहे हैं.
पिछले साल ही उनकी शादी पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती चंद्रिका राय से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी डाल दी.
इसी साल के शुरुआती महीनों में तेज प्रताप यादव अपने परिवार के साथ न रहकर, पटना में ही अलग रहने लगे थे. कुछ महीनों तक वो अलग-अलग शहरों में भी रहे. मथुरा और वृंदावन की सैर भी की.
सिर्फ परंपरागत परिधानों में ही नहीं, वेस्टर्न ड्रेस में भी तेज प्रताप लगातार दिखते रहते हैं. अलग-अलग चश्में में तो कभी जिम में कसरत करते हुए तो कभी घुड़सवारी करते हुए भी वो सोशल मीडिया पर नजर आते हैं.
लोकसभा चुनाव में आरजेडी को मिली करारी हार के बाद अब पार्टी का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी यादव तो कम दिखते हैं, लेकिन तेज प्रताप अब भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)