ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए जाएंगे मुंबई

जमानत पर बाहर हैं लालू यादव

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत शनिवार सुबह अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो घंटे इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वे अपने घर वापस आ गए. आरजेडी के एक नेता ने बताया कि लालू सुबह सोकर उठने के बाद बेचैनी, सीने में दर्द और चक्कर आने की शिकायत की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद फैमिली डॉक्टर को बुलाया गया. इस दौरान पाया गया कि उनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. इसके बाद लालू प्रसाद को पटना के आईजीआइएमएस (इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती कराया गया.

आईजीआइएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि लालू को सांस लेने और बेचैनी की शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि उनकी सभी प्रकार की जांच की गई है. उनकी स्थिति अब सामान्य है. उन्होंने बताया कि लालू को डायबिटीज, गुर्दे, हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है.

मुंबई जाएंगे लालू यादव

बाद में लालू के फैमिली डॉक्टर एस. के. सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि लालू मंगलवार को इलाज के लिए मुंबई जाएंगे. लालू उसी अस्पताल में अपने स्वास्थ्य की जांच कराएंगे, जिस अस्पताल में कुछ साल पहले उन्होंने बाईपास सर्जरी करवाई थी. उन्होंने कहा कि इसके बाद वे बेंगलुरु जाएंगे, जहां गुर्दे का इलाज कराएंगे.

जमानत पर बाहर हैं लालू यादव

चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद थे. उनकी तबीयत खराब होने बाद इलाज के लिए जेल से उन्हें पहले रांची के रिम्स और बाद में दिल्ली के एम्स भेजा गया था. इसके बाद रांची हाई कोर्ट ने उन्हें इलाज कराने के लिए छह हफ्ते की जमानत दी है. लालू काफी समय से बीमार चल रहे हैं.

(IANS से)

यह भी पढ़ें: लालू यादव को राहत,मेडिकल ग्राउंड पर मिली छह हफ्ते की अंतरिम जमानत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×