ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुंछ के शहीदों को आखिरी सलाम, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

फरवरी में होनी थी शहीद जवान गुरुसेवक की शादी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी की ओर से की गई फायरिंग में शहीद हुए दोनों सैनिकों का आज सोमवार को उनके पैतृक स्थानों पर अंतिम संस्कार किया गया. पाकिस्तान की ओर से हुए सीजफायर उल्लघंन में रविवार को सेना के दो जवान गुरुसेवक सिंह और राजेंद्र नारायण शहीद हो गए थे.

शहीद गुरुसेवक का अंतिम संस्कार उनके गांव पंजाब में स्थित तरनतारन में किया गया. इससे पहले जवानों ने उन्हें सलामी दी. शहीद की अंतिम यात्रा में पूरा तरनतारन उमड़ पड़ा. गमगीन माहौल के बीच गुरुसेवक का अंतिम संस्कार किया गया.

शहीद राजेंद्र नारायण का भी पार्थिव शरीर हेलिकॉप्टर से उनके पैतृक गांव ले जाया गया.

सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

पंजाब सरकार ने शहीद गुरुसेवक के परिवार वालों को सांत्वना के तौर पर 5 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है.

फरवरी में होनी थी शादी

अगले साल फरवरी में गुरुसेवक की शादी होनी थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. अचानक उनके शहीद होने की खबर आ जाने से घर वाले सदमे में हैं.

गुरुसेवक के परिवार में उसके माता-पिता, भाई और दो बहनें हैं. गुरुसेवक साल 2013 में सेना में भर्ती हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×