ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेटः म्यांमार-बांग्लादेश में रोहिंग्या डील, रिहा हुआ हाफिज सईद

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिहा हुआ हाफिज सईद, बोला- लड़ता रहूंगा कश्मीर की लड़ाई

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद को पाकिस्तान सरकार ने रिहा कर दिया है. गुरुवार आधी रात को हिरासत की मियाद खत्म होने के बाद आजाद होते ही हाफिज ने कहा कि वह कश्मीर की लड़ाई के लिए पूरे पाकिस्तान से लोगों को इकट्ठा करेगा और कश्मीरियों को आजादी दिलाने में मदद करेगा.

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें
जमात-उद-दावा का सुप्रीमो हाफिज सईद
(फोटोः Reuters)

हाफिज सईद इस साल जनवरी से ही हिरासत में था, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने अब किसी दूसरे केस में उसे फिर से हिरासत में नहीं लेने का फैसला किया है. रिहा होने के बाद हाफिज सईद ने अपने घर के बाहर जुटे समर्थकों से कहा, 'मुझे 10 महीने तक नरजबंद रखा गया ताकि मुझे कश्मीर पर बोलने से रोका जा सके. मैं कश्मीरियों के हक की लड़ाई लड़ता हूं. मैं कश्मीर के लिए पूरे देश से लोगों को जुटाऊंगा और हम कश्मीरियों को उनकी आजादी की मंजिल पाने में मदद करेंगे.'

यहां पढ़िए पूरी खबर...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्ज चुकाए बगैर नहीं खरीद सकेंगे जब्त संपत्ति

देश की बैंकिंग दुनिया का यह बड़ा सच है कि हजारों लोग या कंपनियां बैंकों से कर्ज लेते हैं और फिर उसे जान बूझ कर नहीं चुकाते. लेकिन अब एक नया सच यह सामने आया है कि जब उस कर्ज की वसूली इन ग्राहकों की परिसंपत्तियों को जब्त कर की जाती है तो वही ग्राहक पिछले दरवाजे से इसे खरीदने की कोशिश में जुट जाता है.

बैंकों के भारी भरकम फंसे कर्जे (तकरीबन 9.5 लाख करोड़ रुपये) की वसूली मे जुटे सरकारी अमले को जब कॉरपोरेट सेक्टर में हो रही इस तैयारी का पता चला तो उसने समय रहते ही इसका समाधान निकाल लिया. गुरुवार को सरकार की तरफ से जारी अध्यादेश में इस बात की पुख्ता व्यवस्था की गई है कि जान बूझ कर कर्ज नहीं चुकाने वाले लोग या कंपनियां अपनी ही जब्त परिसंपत्तियों को दोबारा नहीं खरीद सकें. केंद्र सरकार इस संशोधन के लिए इंसॉल्वेंसी और बैंक करप्सी कोड (आईबीसी) में सदन के अगल सत्र में बिल पेश करेगी.

यहां पढ़िए पूरी खबर...

0

ठीक गुजरात चुनाव के समय रिलीज होगी 'मोदी का गांव'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली को लेकर बनी फिल्म ‘मोदी का गांव’ को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. उम्मीद है कि इस फिल्म को दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में रिलीज किया जाएगा. गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इसका रिलीज होना महत्वपूर्ण है. माना जा रहा है कि फिल्म अगर चुनाव से पहले रिलीज होती है तो गुजरात के मतदाताओं को प्रभावित कर सकती है.

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें

फिल्म के निर्माता सुरेश झा ने बताया कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से पास कराने में उन्हें नौ महीनों की का वक्त लग गया. अब वह इसे जल्द से जल्द रिलीज करना चाहता हैं. उन्होंने संकेत दिए कि दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में फिल्म रिलीज की जाएगी. सुरेश ने गुजरात के सौ से ज्यादा सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज करने की तैयारी की है. हालांकि देश के अन्य सिनेमाघरों में भी इसे रिलीज किया जाएगा.

यहां पढ़िए पूरी खबर...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला आज

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट आज शुक्रवार को नागपुर के जामथा स्थित वीसीए मैदान पर खेला जाएगा. नागपुर शहर में होने वाला यह 50वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. इस मैदान पर पहला मैच अक्टूबर 1969 में खेला गया था. हालांकि, भारत और श्रीलंका के बीच नागपुर में पहला टेस्ट दिसंबर 1986 में खेला गया था. तब से अब तक इस शहर में दोनों टीमों के बीच यह तीसरा टेस्ट होगा. पिछले दो टेस्ट में से भारत ने एक जीता, जबकि एक ड्रॉ रहा.

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें

हालांकि, इस नए स्टेडियम में दोनों टीमों की यह पहली भिड़ंत होगी. जामथा के इस स्टेडियम में 2008 में पहला टेस्ट होने के बाद से अब तक स्पिनरों ने 100 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. यहां की पिच पारंपरिक रूप से धीमी और बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है, लेकिन शुक्रवार से शुरू होने वाले मैच में यह आंकड़ा मायने नहीं रखेगा, क्योंकि मैच के लिए तैयार पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद है.

यहां पढ़िए पूरी खबर...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेगा म्यांमार, बांग्लादेश से हुआ समझौता

बांग्लादेश ने शरणार्थी रोहिंग्या मुसलमानों की वापसी के लिए म्यांमार से एक समझौते पर दस्तखत किए हैं. हाल ही में रखाइन में सैनिक कार्रवाई के बाद लाखों रोहिंग्या मुसलमान म्यांमार से पलायन कर शरण के लिए बांग्लादेश आए थे.

पढ़िए शुक्रवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें

फिलहाल इस समझौते के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है. समझौते पर म्यांमार की राजधानी नेपीडो में अधिकारियों ने दस्तखत किए. बांग्लादेश ने शरणार्थी संकट सुलझाने की दिशा में इसे 'पहला कदम' बताया है और म्यांमार ने कहा है कि वो रोहिंग्या मुसलमानों को जितनी जल्दी मुमकिन हो सके कि वापस लेने के लिए तैयार है.

यहां पढ़िए पूरी खबर...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×