ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: रद्द हुई 50 Cr. डॉलर की डील;  जन्मदिन पर शहीद हुआ BSF जवान

पढ़िए गुरुवार सुबह की बड़ी खबरें फटाफट

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान की गोलीबारी में जन्मदिन पर ही बीएसएफ जवान शहीद

पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया. गोलीबारी में बुधवार को भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया. जवान की पहचान 173वीं बटालियन के आर. पी. हंजरी के रूप में हुई है. आर. पी. हंजरी का बुधवार को ही जन्मदिन भी था.

पढ़िए गुरुवार सुबह की बड़ी खबरें फटाफट

बुधवार शाम करीब चार बजे हाजरा पाकिस्तानी सीमा की ओर से हुई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्राइली कंपनी के साथ रद्द हुआ 50 करोड़ डॉलर का रक्षा सौदा

भारत ने इस्राइल के साथ किए 50 करोड़ डॉलर के एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल 'स्पाइक' से जुड़े रक्षा सौदे को रद्द कर दिया है. इस्राइल की एक शीर्ष हथियार कंपनी ने इसकी पुष्टि की है.

राफेल अडवांस डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड के प्रवक्ता इशाई डेविड ने कहा, 'राफेल को भारतीय रक्षा मंत्रालय से आॅफिशियल नोटिफिकेशन मिली है कि वे स्पाइक की डील को रद्द कर रहे हैं.'

इस्राइली कंपनी ने भारत के इस फैसले पर अफसोस जाहिर किया है. कुछ ही दिनों में इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पहली भारत यात्रा पर आने वाले हैं.

भारत में ही स्वदेशी आधुनिक हथियारों के निर्माण को बढ़ावा देने के मकसद से ये कदम उठाया गया है.

स्पाइक का इस्तेमाल दुनिया भर में 26 देश कर रहे हैं. माना जा रहा है कि भारत ने रक्षा खरीद के नियमों पर खरा उतरने और लंबी और कठिन प्रक्रिया के बाद इसका चुनाव किया था.

तीन तलाक: आज दोबारा बिल पास कराने की होगी कोशिश

केंद्र सरकार राज्यसभा में एक बार फिर आज तीन तलाक बिल को पास कराने की कोशिश कर सकती है. हालांकि विपक्ष अपने इस रुख पर अड़ी है कि जो बिल सरकार पास कराना चाहती है उसमें तमाम खामियां हैं और उसे सलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए.

ट्रिपल तलाक बिल पर बुधवार को हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. सरकार ने बिल को सलेक्ट कमिटी में भेजने की विपक्ष की मांग को स्वीकार नहीं किया.

बता दें, सरकार के पास इस बिल को पास कराने के लिए सिर्फ 2 दिनों का समय है. शीतकालीन सत्र 5 जनवरी को खत्म हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुणाचल में एक किलोमीटर अंदर तक चीनी घुसपैठ, सेना ने वापस भेजा: सूत्र

चीन की एक सड़क बनाने वाली टीम अरुणाचल के तूतिंग इलाके में करीब एक किलोमीटर अंदर तक आ घुसी. सरकारी सूत्रों ने बताया कि पिछले हफ्ते हुई इस घटना में भारतीय सेना ने चीनी टीम को वापस लौटाया.

घटना 28 दिसंबर की बताई जा रही है. सूत्रों ने बताया कि चीन की सिविलियन टीम ट्रैक अलाइनमेंट के लिए आई थी और भारतीय सेना से सामना होने के बाद वापस लौट गई. चीनी टीम ने रोड बनाने में इस्तेमाल होने वाले कुछ उपकरण भारतीय इलाके में ही छोड़ दिए.

हालांकि ये इलाका आईटीबीपी के दायित्वक्षेत्र में आता है लेकिन यहां भारी संख्या में आर्मी भी तैनात है. इस संबंध में जब अपर सियांग के डीसी से संपर्क किया गया तो उन्होंने किसी भी तरह की चीनी घुसपैठ की रिपोर्ट होने से इनकार कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शामली मुठभेड़ः UP पुलिस के घायल जवान की इलाज के दौरान मौत

यूपी पुलिस के जवान अंकित तोमर की इलाज के दौरान नोएडा के एक अस्पताल में मौत हो गई. अंकित यूपी के शामली जिले में जधेड़ी गांव में मंगलवार की देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में घायल हो गए थे.

उनके परिवार को 40 लाख और को मां-बाप को 10 लाख मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया गया है.

बता दें, उस मुठभेड़ में मुकीम काला गैंग का एक लाख का इनामी कुख्यात बदमाश मारा गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×