गुजरात दौरे पर राहुल, सोमनाथ मंदिर के दर्शन से करेंगे दिन की शुरुआत
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में बुधवार से दो दिन के अपने दौरे में चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान वो रैलियों और चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल सबसे पहले राज्य के गिर सोमनाथ जिले में प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और इसके बाद जनसभाएं करेंगे.
राहुल गांधी का कार्यक्रम:
- दोपहर 1 बजे: सोमनाथ मंदिर के दर्शन
- 1:30 बजे: सोमनाथ मंदिर के बाहर सभा
- 3 बजे: जूनागढ़ के भेसन में कॉलेज ग्राउंड में सभा
- 4:30 बजे: अमरेली के वायम मंदिर ग्राउंड में सभा
- 7 बजे: अमरेली में फॉरवर्ड स्कूल सर्कल में जनसभा
गुजरात में नौ और14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा और 18 दिसंबर को नतीजे आयेंगे.
पीएम संग इवांका ने किया डिनर, परोसे गए भारतीय पकवान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य रात्रिभोज का आयोजन किया.
मंगलवार को खास मेहमान इवांका ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ हैदराबाद के ऐतिहासिक फलकनुमा पैलेस में भारतीय पकवान का स्वाद लिया. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी रात्रिभोज में शामिल थे.
पीएम मोदी के बुलावे पर इवांका ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES) में हिस्सा लेने भारत आई हुई हैं.
GES: PM के स्पीच में जीरो के आविष्कार से लेकर ‘आधार’ का जिक्र
यूपी निकाय चुनाव: तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आज
प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज 26 जिलों में वोट डाले जाएंगे. मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र के परिसर में जितने भी लोग लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा.
इन 26 जिलों में 5 नगर निगम सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, फिरोजाबाद और झांसी शामिल हैं. इनके अलावा 76 नगर पालिका परिषद और 152 नगर पंचायतें भी हैं. इन कुल 233 निकायों में 4299 वार्ड हैं.
26 जिलें जहां मतदान होगा-
सहारनपुर, बागपत, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा,फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी,बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चन्दौली, जौनपुर और मिर्जापुर.
सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद इफ्फी में नहीं हुई 'एस दुर्गा' की स्क्रीनिंग
सनल कुमार शशिधरन की बनाई मलयालम फिल्म 'एस दुर्गा' की 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के अंतिम दिन स्क्रीनिंग नहीं हो सकी. ये फिल्म महोत्सव गोवा में चल रहा था.
फिल्म को एक अन्य फिल्म ‘न्यूड’ के साथ इफ्फी में नहीं दिखाने का फैसला सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने लिया था जिसे लेकर काफी विवाद हुआ.
फिल्म को नहीं दिखाए जाने के खिलाफ शशिधरन और फिल्म में भूमिका निभाने वाले कनन नायर ने इफ्फी स्क्रीनिंग स्पाॅट के पास के पास सांकेतिक प्रदर्शन किया. सीबीएफसी ने कहा है कि फिल्म टाइटल में बदलाव कर 'सेक्सी दुर्गा' से 'एस दुर्गा करने' और इसके बाद 'एस (फिर तीन हैशटैग साइन) दुर्गा' किए जाने में समस्या है.
नॉर्थ कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल
नॉर्थ कोरिया ने बैन के बावजूद एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. इस खबर की पुष्टि साउथ कोरिया के मिलिट्री अधिकारियों ने की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि- “हम इसका ध्यान रखेंगे.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)