ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: मुंबई-हुक्का की वजह से लगी थी आग; आप BJP की B टीम-अजय माकन

पढ़िए शनिवार सुबह की बड़ी खबरें फटाफट.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अवैध हुक्का से उठी आग की चिंगारी ने कमला मिल्स कंपाउंड को जलाकर राख कर दिया: रिपोर्ट

मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में लगी भीषण आग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मुंबई फायर ब्रिगेड की प्राथमिक जांच में ये बात सामने आई है कि 29 दिसंबर को कमला मिल्स कंपाउंड में लगी आग की मुख्य वजह अवैध हुक्का से उठी चिंगारी हो सकती है, जिसे मोजो बिस्त्रो रेस्टोरेंट में सर्व किया गया था. बता दें कि इस भीषण हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी. रिपोर्ट इस बात की ओर इशारा करती है कि आग सबसे पहले 'मोजो रेस्तरां' में शुरू हुई और फिर बाद में फैलती-फैलती उससे लगे वन एबॉव पब तक पहुंच गई. पुलिस ने शुरू में कहा था कि ज्यादातर पीड़ित शौचालय में फंसे थे और दम घुटने से लोगों की मौत हो गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों से पता चला है कि आग के समय मोजो के रेस्तरां में हुक्का परोसा गया था.

पढ़िए पूरी खबर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक ने अमेरिका को बताया, 'धोखा देने वाला दोस्त '

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से फटकार मिलने और सैन्य मदद रोके जाने से बौखलाए पाकिस्तान ने फिर अमेरिका पर पलटवार किया है. पाक के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अमेरिका हमेशा पाकिस्तान का 'धोखाधड़ी करने वाला दोस्त' रहा है.

वहीं, विपक्षी नेता इमरान खान ने कहा कि ये ऐसा समय है, जब पाकिस्तान को अमेरिका से अपने संबंधों को खत्म कर लेना चाहिए.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को संवेदनशील इलाकों से अमेरिका की कूटनीतिक और खुफिया मौजूदगी को खत्म करना चाहिए.

शुक्रवार की नमाज के बाद इस्लामाबाद में छोटे-छोटे समूहों में छात्र अमेरिकी झंडे जलाते दिखे.

बता दें अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य मदद पर रोक लगा दी है. पाकिस्तान पर अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के आतंकियों को मदद करने का आरोप लगाया है.

0

अजय माकन ने AAP को बताया बीजेपी की B टीम

एन डी गुप्ता को आम आदमी पार्टी की ओर राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों पर हमला किया है.

अजय माकन ने आम आदमी पार्टी (आप) को शुक्रवार को ‘बीजेपी की बी टीम’ करार दिया और दावा किया कि एन डी गुप्ता को एक केंद्रीय मंत्री से उनकी ‘नजदीकियों’ की वजह से पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिये अपने तीन प्रत्याशियों में से एक के तौर पर नामित किया.

माकन ने आरोप लगाया कि ‘आप’ बीजेपी के समर्थन से एन डी गुप्ता को राज्यसभा भेज रही है. ‘आप’ ने कहा है कि गुप्ता ने उनके आयकर के मामलों को देखा है.

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘गुप्ता का एक केंद्रीय मंत्री के साथ सालों पुराना संबंध है. मोदी और केजरीवाल के बीच मैच फिक्सिंग है. इसलिये, आप नेताओं के खिलाफ कई केंद्रीय एजेंसियों के दायर मामलों में कुछ भी अपेक्षा नहीं करें.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चारा घोटाला: बहस पूरी, सजा का ऐलान आज

चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिये गये बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 16 अभियुक्तों की सजा के बिंदुओं पर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई पूरी हो गई. इन्हें शनिवार को सजा सुनाई जाएगी.

सभी को चारा घोटाले के देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने 23 जनवरी को दोषी करार दिया था. इसके बाद से लालू यादव जेल में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केपटाउन टेस्ट: लड़खड़ाई भारतीय पारी, पहले दिन 28/3

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय पारी लड़खड़ा गई. भारत ने पहले दिन का अंत 3 विकेट के नुकसान पर 28 रनों के साथ किया. भारत अभी भी साउथ अफ्रीका की पहली पारी के स्कोर 258 रन पीछे है. स्टम्पस तक चेतेश्वर पुजारा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं जबिक रोहित शर्मा ने अभी तक खाता नहीं खोला है.

साउथ अफ्रीका के लिए वेर्नोन फिलेंडर, डेल स्टेन और मोर्ने मोर्केल ने एक-एक विकेट लिए हैं.

इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने विरोधी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया था. भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर मेजबान टीम के बल्लेबाजों को बड़ी पारियां नहीं खेलने दीं और उसे 73.1 ओवरों में पवेलियन में बैठा दिया. मेजबान टीम के लिए अब्राहम डिविलियर्स ने 65 और फाफ डु प्लेसिस ने 62 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की. ये साझेदारी तब आई जब भारत ने 12 रनों पर ही मेजबान टीम के 3 विकेट खो दिए थे.

क्विंटन डी कॉक ने 43, केशव महाराज ने 35, कागिसो रबादा ने 26 और वार्नोन फिलेंडर ने 23 रनों की पारियां खेलीं, लेकिन कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया.

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×