शहीद की बेटी को मिलने से रोका, BJP पर राहुल का तंज- शर्म कीजिए!
यूपी निकाय चुनाव में मिली प्रचंड जीत का जश्न मना रही बीजेपी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज किया है. राहुल ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी का घमंड अपने चरम पर है. राहुल ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसके बारे में राहुल ने कहा कि एक शहीद की बेटी को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणीजी ने सभा से बाहर फिंकवा दिया.
राहुल ने लिखा ‘परम देशभक्त’ रूपाणीजी ने शहीद की बेटी को सभा से बाहर फिंकवा कर मानवता को शर्मसार किया. 15 साल से परिवार को मदद नहीं मिली, खोखले वादे और दुत्कार मिली. इंसाफ मांग रही इस बेटी को आज अपमान भी मिला. शर्म कीजिए,न्याय दीजिए.
बंद हो सकते हैं 300 प्राइवेट इंजिनियरिंग कॉलेज
देशभर के 300 से ज्यादा प्राइवेट इंजिनियरिंग कॉलेज बंद हो सकते है. इन कॉलेजों को साल 2018-19 के ऐकडेमिक सेशन से ऐडमिशन नहीं लेने को कहा जाएगा. इन कॉलेजों में लगातार पिछले 5 सालों से 30 पर्सेंट ऐडमिशन भी नहीं हो रहे हैं.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक ऐसे ही 500 अन्य इंजिनियरिंग कॉलेजों पर भी नजर रखी जा रही है जिनमें तय सीटें पर ऐडमिशन नहीं हो रहे हैं. ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने ऐसे सभी कॉलेजों को साइंस कॉलेज या वोकेशनल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में बदलने को कहा है.
दिल्ली: एनआईए के हत्थे चढ़ा मणिपुर का आतंकवादी
नेशनल इन्वेटिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने मणिपुर के प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) के एक आतंकवादी को दिल्ली से हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए आतंकवादी का नाम सनाबम इनोबी सिंह है जो मणिपुर का रहने वाला है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी केसीपी का हार्डकोर मेंबर है और वो पार्टी के लिए फंड जुटाने, हथियार और गोला बारूद सप्लाई करने का काम करता था. इस साल जनवरी में दिल्ली पुलिस ने केसीपी के कमांडर इन चीफ खोइरोम रणजीत सिंह और उसकी महिला सहयोगी इरुंगबाम सनातोम्बी देवी को भी दिल्ली से ही गिरफ्तार किया था. बाद में ये मामला एनआईए को दे दिया गया था.
दिल्ली: जिंदा नवजात को मृत घोषित करने के मामले में हॉस्पिटल के खिलाफ केस दर्ज
दिल्ली पुलिस ने इलाज में घोर लापरवाही के लिए शालीमार बाग स्थित मैक्स हॉस्पिटल के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 308 के तहत अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बता दें कि अस्पताल पर मरा हुआ कहकर नवजात जुड़वां बच्चों के 'शव' को परिजनों को सौंपने का आरोप है.
हॉस्पिटल ने समय से पहले पैदा हुए दो जुड़वां बच्चों को कथित तौर पर मृत घोषित कर दिया और पॉलिथीन बैग में मां-बाप को सौंप दिया. परिजनों के मुताबिक जब बच्चों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया रहा था, उस दौरान पता लगा कि उनमें से एक जिंदा है. जुड़वां बच्चों का मैक्स हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह जन्म हुआ. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली सरकार से जरूरी कार्रवाई करने को कहा है. वहीं दिल्ली सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और 3 दिनों के अंदर प्रारंभिक रिपोर्ट मांगी है.
‘ओखी’ तूफानः तमिलनाडु, केरल में भारी बारिश, 12 की मौत
तमिलनाडु और केरल में चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ से निपटने के लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं. बावजूद इसके कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश की वजह से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. हालांकि 1200 से ज्यादा लोगों को राहत शिविरों में सुरक्षित पहुंचाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)