शतरंज: भारतीय पुरुष टीम जीती, महिलाएं हारीं
भारतीय पुरुष टीम ने जॉर्जिया में खेले जा रहे विश्व शतरंज ओलम्पियाड में आठवें दौर के मुकाबले में चेक गणराज्य को हरा दिया जबकि महिला टीम को हंगरी से शिकस्त झेलनी पड़ी. ओपन वर्ग में भारत के अनुभवी खिलाड़ी के शसीकिरण ने सफेद मोहरों से खेलते हुए जिरी स्टोसेक को 36 चालों में हरा दिया.
बी अबिधान ने काले मोहरों से खेलते हुए जेबीनेक हरासेक से 17 चालों में अंक बांटे. वहीं पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने डेविड नवारा से 30 चालों में ड्रॉ खेला. विदित संतोष गुजराती ने भी 67 चालों के बाद विक्टर लेज्निका से ड्रॉ खेला.
महिलाओं में पांचवीं सीड भारतीय टीम को हंगरी से 1-3 से मात खानी पड़ी. इस हार के साथ महिला टीम का विजयक्रम भी थम गया.
जस्टिस रंजन गोगोई बने 46वें CJI, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
जस्टिस रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट के 46वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रंजन गोगोई को सीजेआई पद की शपथ दिलाई. जस्टिस रंजन गोगोई पूर्व जस्टिस दीपक मिश्रा की जगह लेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)