ADVERTISEMENTREMOVE AD

Latest News: गुरमीत राम रहीम को जमानत, फिर भी जेल में रहना होगा

देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा में पांच हथगोले, पिस्तौल के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

हरियाणा से हथियार तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से पांच हथगोले जब्त किये गये. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) भगत सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को शामली जिला के कैराना शहर के इसरार अहमद को गिरफ्तार किया.

एसएचओ ने बताया कि वह हरियाणा के हासी इलाके में एक बढ़ई के तौर पर काम कर रहा था और वहीं से उसे गिरफ्तार किया गया. सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.

2:31 PM , 05 Oct

गुरमीत राम रहीम को जमानत, फिर भी जेल में रहना होगा

डेरा सच्चा सौदा में 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को जमानत दे दी. सीबीआई जज जगदीप सिंह की कोर्ट में शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई हुई. हालांकि रेप मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण राम रहीम को अभी जेल में ही रहना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:37 PM , 05 Oct

पत्नी की हत्या के मामले में पूर्व टीवी एंकर सुहैब इलियासी बरी

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को पॉपलुर शो ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड' के पूर्व टीवी एंकर सुहैब इलियासी को उनकी पत्नी की हत्या के मामले में बरी कर दिया. जस्टिस एस मुरलीधर और विनोद गोयल की पीठ ने इलियासी की अपील को मंजूर कर लिया. इलियासी ने पत्नी अंजू की 18 साल पहले हुई हत्या के मामले में अपनी दोषसिद्धि और उम्रकैद की सजा को चुनौती दी थी.

एक निचली अदालत ने 20 दिसंबर 2017 को इलियासी को अपनी पत्नी की हत्या करने के लिये उम्रकैद की सजा सुनाई थी और कहा था कि उन्होंने ‘हत्या की और इसे आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की.''

12:37 PM , 05 Oct

श्रीनगर में दो लोगों हत्या

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में संदिग्ध आतंकवादियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हमला श्रीनगर के हब्बकदल इलाके में विधायक शमीमा फिरदोस के घर पर हुआ. इसमें विधायक के पीए और एक नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता की हत्या हो गई है. ये हत्या जम्मू कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव से दो दिन पहले हुई है.

Published: 05 Oct 2018, 12:37 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×