ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

Latest News:पर्यटन मंत्री रीता जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें एक जगह

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार: पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की जमानत याचिका खारिज

पटना हाई कोर्ट ने मंगलवार को आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी. पटना हाई कोर्ट के जस्टिस एस सिंह की एकल पीठ ने पूर्व मंत्री वर्मा की जमानत याचिका खारिज की. अदालत ने पांच अक्टूबर को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा द्वारा दायर जमानत याचिकाओं को बेगूसराय की एक अदालत ने 25 अगस्त को खारिज कर दिया था जिसके बाद मंजू वर्मा ने अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.

11:06 AM , 09 Oct

गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों पर हो रहे हमले को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि ये बड़े दुख की बात है कि मोदी जी वाराणसी से चुनाव जीते थे और आज उनके प्रदेश में यहां के लोगों पर हमला हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:06 AM , 09 Oct

लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन मंगलवार को दाम बढ़ें. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में फिर तेजी आ गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तेल डिस्ट्रीब्यूटर कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की.

दिल्ली में पट्रोल 23 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 82.26 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं डीजल का दाम 29 पैसे बढ़कर 74.11 रुपये प्रति लीटर हो गया.

कोलकाता में पेट्रोल मंगलवार को 84.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.96 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा. पेट्रोल के दाम में 22 पैसे और 29 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई.

11:06 AM , 09 Oct

उत्तर प्रदेश: पर्यटन मंत्री रीता जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

उत्तर प्रदेश में मुकदमों की जल्द सुनवाई के लिए गठित इलाहाबाद की एक विशेष अदालत ने प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है. विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने यह आदेश पिछले एक साल से कई तारीख पर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद हाजिर नहीं होने पर दिया है. साल 2010 की घटना से जुड़ा मुकदमा लखनऊ में 2011 से विचाराधीन है.

विशेष न्यायाधीश ने कहा कि 14 फरवरी 2011 को अदालत ने संज्ञान लेकर समन जारी किया था. उसके बाद नियत तारीख पर कई समन जारी हुए. 18 अगस्त 2017 को 10,000 रुपये का जमानती वारंट जारी हुआ.

11:06 AM , 09 Oct

भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात प्रभावित

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण मंगलवार को रामबन जिले में कई वाहन फंस गए, जिससे ट्रेफिक जाम हो गया.

भारी बारिश के कारण दिग्दोल इलाके में भूस्खलन हुआ. सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है. दोपहर बाद तक राजमार्ग पर यातायात बहाल किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 09 Oct 2018, 11:06 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×